CUET UG 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रविवार को घोषणा की कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 (CUET-UG 2024) के लिए आवेदन करने की समय सीमा 5 अप्रैल 2024 तक बढ़ा दी गई है. जिन उम्मदवारों ने अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एनटीए सीयूईटी की इस ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, आवेदन की पहले समय सीमा 26 मार्च थी, जो बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पाराशर ने कहा, "छात्रों और अन्य हितधारकों के अनुरोध के आधार पर सीयूईटी-यूजी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 5 अप्रैल 2024 कर दी गई है. छात्र 5 अप्रैल को रात 9:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं."


उन्होंने कहा, "उम्मीदवार पहचान की सुविधा के लिए फोटो के साथ स्कूल आईडी या किसी सरकारी आईडी का भी उपयोग कर सकते हैं."


CUET-UG 2024 परीक्षा हाइब्रिड मोड में 15 से 31 मई तक प्रति दिन दो या तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी और इसके परिणाम 30 जून को घोषित किए जाएंगे. बता दें कि साल 2022 में लॉन्च किया गया, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (अंडरग्रेजुएट), या CUET (UG), किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) या अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में एडमिशन सुरक्षित करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक एकीकृत अवसर प्रदान करता है, जिसमें राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय और देश भर में निजी विश्वविद्यालय शामिल होते हैं.


CUET UG 2024 Registration: जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन


कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 (CUET-UG 2024) के रजिस्ट्रेशन के लिए, इन स्टेप्स को फॉलो करें:


स्टेप 1 - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं: 
स्टेप 2 - इसके बाद CUET टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - अब आप यहां रजिस्ट्रेशन लिंक का चयन करें.
स्टेप 4 - इसके बाद आप आवश्यक जानकारी प्रदान करके एक अकाउंट बनाएं और लॉगिन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5 - अब आप अपना स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज का फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 
स्टेप 6 - अंत में आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करें.
स्टेप 7 - आप एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने के बाद उसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.


अंडरग्रेजुएट कोर्स में नामांकन के लिए परीक्षा 13 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में 380 शहरों में आयोजित की जाएगी, जिसमें विदेश के 26 शहर भी शामिल हैं.


पिछले संस्करणों के विपरीत, जहां उम्मीदवार अधिकतम 10 विषयों का चयन कर सकते थे, अब छात्रों को अधिकतम छह विषयों का चयन करने की अनुमति है.