कॉलेज का सेलेक्शन लाइफ का एक अहम फैसला होता है. एक सही कॉलेज आपको आपके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं कि आप अपने लिए सही कॉलेज कैसे चुन सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Course & Program
रिसर्च यूनिवर्सिटीज ऐसे प्रोग्राम ऑफर करती हैं जो आपके इंट्रेसट और करियर गोल्स के अनुरूप हों. उन प्रोग्राम में स्पेशलाइजेशन या यूनिक ऑफरिंग चेक कर लें.


Faculty Expertise
अच्छे लर्निंग एक्सपीरिएंस के लिए सॉलिड फेकल्टी जरूरी है. अपने चुने हुए प्रोग्राम में प्रोफेसरों की योग्यता और एक्सपीरिएंस पर रिसर्च करें.


Rankings & Accreditation
जिन यूनिवर्सिटी पर आप विचार कर रहे हैं उनकी नेशनल और फील्ड-स्पेशिफिक रैंकिंग देखें. क्वालिटी एजुकेशन स्टैंडर्ड्स के बारे में जानकारी करें.


Facilities
मॉडर्न लैब्स, लाइब्रेरीज, रिसर्च सेंटर्स - ये सभी एक अच्छे लर्निंग एनवायरमेंट में योगदान करते हैं. इन क्षेत्रों में यूनिवर्सिटीज का बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर चेक करें.


Location Preference
क्या आप हलचल भरे शहर या शांत एनवायरमेंट में रहते हैं? स्थान पर विचार करें और यह आपकी सीखने की शैली और व्यक्तित्व के अनुकूल कैसे है.


Cost & Scholarships
ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस और अन्य खर्चों पर रिसर्च करें. यूनिवर्सिटी या बाहरी संगठनों द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप के मौकों का पता लगाएं.


Placement & Alumni Network
मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड और एक अच्छा एलुमिनाई नेटवर्क आपको जॉब मार्केट में फायदा पहुंचा सकता है.


Campus Life & Extracurriculars
एकेडमिक्स के अलावा भी देखें.  क्या यूनिवर्सिटी एक्स्ट्राकरिकुलर एक्टिविटीज, क्लब्स या प्रोग्राम की पेशकश करता है जिनमें आपकी रुचि है?


CUET 2023 Topper Tips: 'कॉलेज के ग्लैमर से ज्यादा कोर्स को दें प्रायोरिटी', ऐसी थी तैयारी की स्ट्रेटजी


Safety & Security
यह सबसे ऊपर है. कैंपस के सिक्योरिटी मेजर और आसपास के क्षेत्र के सुरक्षा रिकॉर्ड पर रिसर्च करें.


Virtual Campus Tours
कई यूनिवर्सिटी वर्चुअल टूर की पेशकश करते हैं. कैम्पस के एनवायरमेंट का एक्सपीरिएंस करने के लिए इनका फायदा उठाएं.


Success Story: डॉक्टरी छोड़ पहले बनीं IPS फिर IAS, ऐसा रहा खूबसूरत महिला अफसर का सफर