DUSU Election Result 2024 Out: कौन हैं रौनक खत्री, जिन्होंने 10 साल बाद DUSU में NSUI का लहराया परचम?
DUSU Election Result 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2024 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के उम्मीदवार रौनक खत्री को जीत मिली है. 10 सालों बाद डीयसीयू में एनएसयूआई ने जीत के झंडे गाड़े हैं...
DUSU Election Result 2024 Declared: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव परिणाम 2024 आज, 25 नवंबर को घोषित कर दिए गए हैं. यह NSUI और ABVP के बीच कड़ी टक्कर है. DUSU 2024 चुनाव में दोनों पार्टियों ने दो-दो पद हासिल किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, DUSU 2024 चुनाव में NSUI ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर कब्जा किया है, जबकि एबीवीपी ने उपाध्यक्ष और सचिव पद पर कब्जा किया है. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के उम्मीदवार रौनक खत्री ने जीत हासिल की है. 10 सालों बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है. आइए जानते है कौन हैं रौनक खत्री, जिन्होंने इतने अरसे बाद एनएसयूआई की बेहतरीन वापसी कराई है...
चुनाव परिणाम अदालत के आदेश के कारण देरी से घोषित किए गए, जिसके तहत विश्वविद्यालय परिसर से पोस्टर, होर्डिंग्स, पेंटिंग समेत प्राचार सामग्री को हटाने की जरूरत था. कॉलेज स्तर के चुनावों में एबीवीपी ने पांच कॉलेजों में क्लीन स्वीप हासिल किया है, जबकि एनएसयूआई ने दो कॉलेजों में सभी पद हासिल किए हैं.
ABVP और NSUI को मिली दो-दो पद
एनएसयूआई और एबीवीपी दोनों के बीच कड़ी टक्कर रही. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के उम्मीदवार रौनक खत्री ने जीत हासिल की है, जबकि उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानु प्रताप ने जीत हासिल की है. सचिव पद पर एबीवीपी के मित्रविंदा कर्णवाल और संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के लोकेश चौधरी ने जीत हासिल की है.
मटका मैन ऑफ DU
इस साल होने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में NSUI की तरफ से 22 वर्षीय रौनक खत्री को अध्यक्ष पद की रेस में उतारा गया. इस दौरान भी रौनक सोशल मीडिया पर 'मटका मैन ऑफ DU' के नाम से खूब वायरल हुए. दरअसल, रौनक यूनिवर्सिटी कैंपस में 'मटका मैन ऑफ DU' के नाम से जाने जाते हैं. चुनाव प्रचार हो या फिर धरना प्रदर्शन तक रौनक हमेशा अपने साथ एक मटका दिखाई देता है.
क्यों मिला ये नाम?
रौनक को मिले इस नाम के पीछे वजह बड़ी दिलचस्प है. दरअसल, रौनक खत्री डीयू से लॉ कर रहे हैं. कॉलेज में उन्होंने पीने के पानी की खराब व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई थी. मार्च 2024 की बात है, जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने खुद से कॉलेज में मटके रखवाने का काम किया. साथ ही उनकी अव्यवस्था के खिलाफ उनकी आवाज भी बुलंद रही और उन्होंने कोर्ट में अर्जी लगाई. इतना ही नहीं रौनक ने कोर्ट में वॉटर कूलर, वाईफाई और एसी के लिए भी अदालत में याचिका दायर की, वह स्टूडेंट्स के लिए बड़े मसीहा साबित हुए, जिसके बाद से कैंपस में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने लगी.
चुनाव में कितने कॉलेज शामिल?
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2024 में यूनिवर्सिटी के कुल 52 कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. कुल 1,45,893 मतदाताओं में से 51,300 स्टूडेंट्स ने वोट किया है.