Mistakes During JEE Mains Preparation: हर साल लाखों छात्र JEE Mains की परीक्षा देते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही इसमें सफलता प्राप्त कर पाते हैं. इसके पीछे कई सामान्य गलतियां जिम्मेदार होती हैं, जो अगर समय रहते सुधार ली जाएं, तो सफलता की संभावना काफी बढ़ सकती है. आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जिनसे आपको बचना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पढ़ाई की योजना न बनाना
JEE Mains जैसी कठिन परीक्षा के लिए एक अच्छी योजना बनाना बहुत जरूरी है. बिना टाइम-टेबल के पढ़ाई करने से आपका समय और ऊर्जा बर्बाद हो सकती है. इसलिए एक सही टाइम-टेबल बनाएं और उसे सख्ती से फॉलो करें. कठिन विषयों को ज्यादा समय दें और कमजोर टॉपिक्स पर काम करें.


2. सिलेबस की पूरी जानकारी न होना
कई छात्र सिलेबस को ठीक से नहीं समझते और अनावश्यक टॉपिक्स पर समय बर्बाद कर देते हैं. छात्र NTA द्वारा जारी सिलेबस का गहराई से अध्ययन करें
और सिलेबस के अनुसार ही अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता दें.


3. कॉन्सेप्ट्स को रटने की कोशिश करना
JEE Mains में गहराई से समझे बिना रटने से सफलता नहीं मिलती. इसलिए हर विषय को गहराई से समझें और फॉर्मूले और थ्योरी को समझकर ही सवालों को हल करें.


4. प्रैक्टिस की कमी
JEE Mains में रेगुलर प्रैक्टिस करना सबसे महत्वपूर्ण है. प्रैक्टिस की कमी के कारण टाइम मैनेजमेंट और प्रश्नों को हल करने में समस्या हो सकती है. इसके लिए हर दिन मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट हल करें. साथ ही पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करके परीक्षा पैटर्न को समझें.


5. डाउट्स को अनदेखा करना
डाउट्स को समय पर हल न करने से आपकी तैयारी कमजोर हो सकती है. आप अपने डाउट्स तुरंत क्लियर करें. इसके लिए दोस्तों, शिक्षकों या ऑनलाइन सोर्स की मदद लें.


6. टाइम मैनेजमेंट में गड़बड़ी
परीक्षा में समय का सही उपयोग न कर पाना एक बड़ी समस्या है. इससे निपटने के लिए आप पहले आसान सवाल हल करें. इसके बाद कठिन सवालों को हल करने का प्रयास करें.


7. सही किताबों का चयन न करना
गलत किताबों से पढ़ाई करने पर आपकी तैयारी पूरी नहीं हो पाती. इसलिए आप सबसे पहले NCERT से शुरुआत करें. इसके बाद आप रेफरेंस बुक्स जैसे H.C Verma (फिजिक्स), R.D. Sharma (मैथ्स) का इस्तेमाल करें.


8. सोशल मीडिया और अन्य डिस्ट्रेक्शन
सोशल मीडिया और अन्य डिस्ट्रेक्शन पढ़ाई में रुकावट डालते हैं. इसलिए आप पढ़ाई के समय सोशल मीडिया से दूरी बनाएं. केवल पढ़ाई से संबंधित सोर्स का ही उपयोग करें.