CBSE CTET Answer Key 2024: सीटेट की आंसर की कहां और कैसे कर पाएंगे डाउनलोड, ये रहा पूरा प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12568069

CBSE CTET Answer Key 2024: सीटेट की आंसर की कहां और कैसे कर पाएंगे डाउनलोड, ये रहा पूरा प्रोसेस

CTET Answer Key 2024: पिछले ट्रेंड्स के मुताबिक, प्रोविजन आंसर की जल्द ही ओएमआर आंसर सीट के साथ जारी की जाएगी.

CBSE CTET Answer Key 2024: सीटेट की आंसर की कहां और कैसे कर पाएंगे डाउनलोड, ये रहा पूरा प्रोसेस

CTET 2024 Answer Key Soon:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही CTET दिसंबर 2024 परीक्षा की आंसर की जारी करेगा. CTET आंसर की CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी. जारी होने की सही तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है. CTET परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को देश भर के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पेपर II सुबह की शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर I शाम की शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया था.

पिछले ट्रेंड्स के मुताबिक, प्रोविजन आंसर की जल्द ही ओएमआर आंसर सीट के साथ जारी की जाएगी. उत्तरों को चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों के लिए एक आपत्ति विंडो खोली जाएगी.

आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति सवाल 1000 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. केवल निर्धारित समय सीमा के भीतर जमा की गई आपत्तियों पर ही विचार किया जाएगा. बिना भुगतान या किसी अन्य माध्यम से जमा की गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी.

सब्जेक्ट एक्सपर्ट सभी आपत्तियों की समीक्षा करेंगे और फाइनल आंसर की तैयार करेंगे. रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर होंगे. यदि कोई आपत्ति वैध और स्वीकार की जाती है, तो रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार को प्रोसेसिंग फीस वापस कर दिया जाएगा.

सीबीएसई सीटीईटी आंसर की 2024: कैसे करें डाउनलोड?

कैंडिडेट्स इन स्टेप का पालन करके आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे.

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर, CTET आंसर की 2024 लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

स्टेप 4: प्रोविजनल आंसर की प्रदर्शित की जाएगी.

स्टेप 5: आंसर की चेक करें और डाउनलोड करें.

CTET रिजल्ट 2024 जनवरी के अंत तक आने की उम्मीद है. CTET 2024 स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, कुल मार्क्स, रैंक और अन्य जरूरी डिटेल शामिल होंगी. CBSE CTET 2024 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

Winter Vacation: दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टी, कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

Nursery Admission: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में एडिशन का प्रोसेस पूरा, पहली लिस्ट 17 जनवरी को

Trending news