GK Questions And Answer: चाहे आप किसी एंट्रेस एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू देना हो, सभी जगह सामान्य ज्ञान की जरूरत पड़ती है. जीके की अच्छी जानकारी होने से दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने और दूसरों से बातचीत करने में काफी मदद मिलती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका सामान्य ज्ञान बढ़े, तो इन सवालों के जवाब देकर अपना आंकलन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल- किस नदी को लंदन की गंगा नदी कहा जाता है?
जवाब- वहां बहने वाली टेम्स नदी लंदन की गंगा कहलाती है.


सवाल- दुनिया का एक ऐसा देश, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं?
जवाब- भूटान में एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है.


सवाल- किस देश में आज भी नहीं बना है एक भी एयरपोर्ट?
जवाब- वेटिकन सिटी में एक भी एयरपोर्ट नहीं है. यह दुनिया का सबसे छोटा देश है.


सवाल- ऐसा देश जहां एक भी नदी नहीं बहती?
जवाब- सऊदी अरब में एक भी नदी नहीं बहती है. यहां पर बारिश भी न के बराबर ही होती है.


सवाल- भारत में कौन-सी नदी दो राज्यों की लाइफलाइन है?
जवाब- सिक्किम की सबसे बड़ी नदी तीस्ता, जो सिक्किम और पश्चिम बंगाल को समृद्ध बनाती हैं, इसलिए इसे इन दोनों राज्यों का लाइफलाइन भी कहा जाता है. 


सवाल- लाल किला बनने में कितना समय लगा था?
जवाब- लाल किला बनने में तकरीबन 10 सालों का लंबा समय लगा था. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक मुगल सम्राट शाहजहां ने 1638 ईसवी में लाल किले का निर्माण शुरू कराया था. किले का निर्माण कार्य 1648 ईसवी तक चला. 


सवाल- भारत का एक ऐसा शहर, जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है?
जवाब- गुजरात का अहमदाबाद शहर, जिसके नाम में संस्कृत, अंग्रेजी और हिंदी तीनों भाषाओं के शब्द आते हैं. इसमें 'अहम' शब्द संस्कृत का, 'द' शब्द अंग्रेजी और 'बाद' शब्द हिन्दी का है.


सवाल- भारत का इकलौता राज्य, जिसकी राजभाषा अंग्रेजी है? 
जवाब- नागालैंड की राजभाषा अंग्रेजी है. यहां सरकारी कामकाज भी इसी भाषा में होता है.