GATE 2025: IIT रुड़की ने दी ये अहम जानकारी, 7 जनवरी को जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12590496

GATE 2025: IIT रुड़की ने दी ये अहम जानकारी, 7 जनवरी को जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

GATE 2025: गेट परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिए जाएंगे. आईआईटी रुड़की ने इसके बार में जानकारी देते हुए तारीख का खुलासा कर दिया है. पहले 2 जनवरी को हॉल टिकट्स जारी होना था, जिसे किन्हीं कारणों की वजह से टाल दिया गया.

GATE 2025: IIT रुड़की ने दी ये अहम जानकारी, 7 जनवरी को जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

GATE 2025 Admit Card Update: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के एडमिट कार्ड का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ने इस बारे में अपडेट देते हुए बता दिया है कि GATE 2025 का एडमिट कार्ड कब जारी होगा. परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके परीक्षा केंद्र पर ले जाना न भूलें, क्योंकि यह उनके लिए हॉल में जाने का का एंट्री टिकट होगा. आइए जानते हैं एडमिट कार्ड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां.

एडमिट कार्ड कब और कहां से मिलेगा?
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 का प्रवेश पत्र बहुत जल्द जारी होने वाला है. IIT रुड़की ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है. संस्थान ने 7 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा की है, जो आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर उपलब्ध होगा. परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार वहां से इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

GATE 2025 परीक्षा तारीखें
GATE 2025 की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जाएंगी. यह परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को दो शिफ्ट में होगी. हर शिफ्ट में तीन घंटे का समय मिलेगा, जिसमें छात्रों से उनके चुने हुए विषय और जनरल एप्टिट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.

एडमिट कार्ड में चेक करें ये डिटेल्स
एडमिट कार्ड पर परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी. इनमें उम्मीदवार का नाम, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा तिथि और समय, विषय कोड, और गाइडलाइंस शामिल हैं. किसी भी त्रुटि की स्थिति में तुरंत IIT रुड़की से संपर्क करें.

GATE का पैटर्न
यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगी. इसमें MCQ, MSQ, और Numerical Answer Type (NAT) प्रश्न पूछे जाएंगे. MCQ के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी, जबकि MSQ और NAT में गलत उत्तर पर कोई कटौती नहीं की जाएगी. परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें 15 अंक जनरल एप्टिट्यूड के लिए और 85 अंक विषय आधारित होंगे.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in. पर जाएं.
अब होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक को ओपन करें.
इसके बाद अपनी डिटेल्स दर्ज करके अकाउंट में लॉगिन करें.
अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

परीक्षा की तैयारी में ध्यान रखें ये बातें 
परीक्षा से पहले पूरी तैयारी के साथ आत्मविश्वास बनाए रखना जरूरी है. एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. साथ ही, परीक्षा से एक दिन पहले पर्याप्त नींद लें और अपनी सेहत का ध्यान रखें.

Trending news