GK Quiz: टेबल पर प्लेट में 6 केले रखे हैं बताओ 7 लोगों में काटे बिना कैसे बराबर बांटेंगे?
GK Quiz in Hindi: . जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे.
Important GK Quiz Today Current Affairs: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 - दूध वाली चाय के साथ कौन सा फल खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब 1 - दूध वाली चाय के साथ नींबू खाने से इंसान मर सकता है.
सवाल 2 - इमली वाली चाय पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 2 - इमली वाली चाय पीने से मेटाबॉलिक सिंड्रोम ठीक होता है.
सवाल 3 - किस फल का जूस लंबे समत तक खराब नहीं होता है?
जवाब 3 - नींबू का जूस लंबे समत तक खराब नहीं होता है.
सवाल 4 - दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल किस देश में है?
जवाब 4 - दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत में है.
सवाल 5 - कोणार्क का सूर्य मंदिर भारत के किस राज्य में है?
जवाब 5 - कोणार्क का सूर्य मंदिर ओडिशा में है.
Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?
सवाल 6 - कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए?
जवाब 6 - केला खाने से अस्थमा और ब्रोकाइटिस की दिक्कत हो सकती है. केला आपकी एलर्जी को और ज्यादा बढ़ा सकता है.
सवाल 7 - टेबल पर प्लेट में 6 केले हैं, बताओ 7 लोगों में बिना काटे कैसे बराबर बांटेंगे?
जवाब 7 - बनाना शेक बनाकर सभी में बराबर - बराबर बांट सकते हैं.