GK Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?
Advertisement
trendingNow12366993

GK Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?

GK Quiz in Hindi: जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. 

GK Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?

GK Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल 1 - भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 1 - भारत का मैनचेस्टर अहमदाबाद को कहा जाता है.

सवाल 2 - अखरोट खाने से कौन सी बीमारी में फायदा मिलता है?
जवाब 2 - अखरोट खाने से दिल की बीमारी में फायदा मिलता है.

सवाल 3 - दुनिया के किस देश के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?
जवाब 3 - रूस के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

सवाल 4 - महात्मा गांधी नेशनल मरीन पार्क कहां स्थित है?
जवाब 4 - अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में महात्मा गांधी नेशनल मरीन पार्क स्थित है.

सवाल 5 - भास्कर की लीलावती किस विषय का मानक ग्रन्थ है?
जवाब 5 - भारतीय गणितज्ञ भास्कर द्वितीय द्वारा संस्कृत में रचित लीलावती गणित और खगोल शास्त्र का एक प्राचीन ग्रन्थ है.

सवाल 6 - किस चीज को दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाता है?
जवाब 6 - चुकंदर को दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाता है.

GK Quiz: कौनसा शहर है जिसके नाम पर कोर्ट , बैंक, जूती, सूट, सलवार, स्टेशन और पेग भी है?

सवाल 7 - भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
जवाब 7 - भारत में सबसे ज्यादा केला खाया जाता है.

सवाल 8 - अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन किस देश में होता है?
जवाब 8 - अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन अफगानिस्तान में होता है.

एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, कैसे?

Trending news