General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर सांची का स्तूप किसने बनवाया था?
जवाब 1 - बता दें कि सांची के स्तूप को सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया था.  


सवाल 2 - बताएं आखिर होम्योपैथी के संस्थापक कौन हैं?
जवाब 2 - दरअसल, होम्योपैथी के संस्थापक सैमुअल हैनीमैन (Samuel Hahnemann) थे.


सवाल 3 - बताएं भारत में प्रधानमंत्री बनने के लिए मिनिमम कितनी उम्र होनी चाहिए?
जवाब 3 - बता दें कि भारत में प्रधानमंत्री बनने के लिए मिनिमम 25 साल उम्र होनी चाहिए. 


सवाल 4 - आखिर भारत के किस एकमात्र राष्ट्रपति को बिना किसी विरोध के चुना गया था?
जवाब 4 - दरअसल, नीलम संजीव रेड्डी (Neelam Sanjeev Reddy) वो एकमात्र भारत के राष्ट्रपति हैं, जिन्हें बिना किसी विरोध के चुना गया था.


सवाल 5 - बताएं आखिर यक्षगान (Yakshagana) किस राज्य का प्रसिद्ध डांस है? 
जवाब 5 - बता दें कि यक्षगान कर्नाटक राज्य का सबसे प्रसिद्ध डांस है. 


सवाल 6 - आखिर एक लड़के का जन्म May में हुआ है, पर उसका जन्मदिन जून में आता है, बताओ कैसे?
जवाब 6 - दरअसल, May एक शहर का नाम है, जहां उस लड़के का जन्म जून के महीने में हुआ था.