GK Questions Answers PDF: सामान्य ज्ञान, जिसे GK या सामान्य ज्ञान के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग विषयों के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप नियमित रूप से समाचार पढ़ें और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को देखें. आप किताबें, लेख और ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं. सामान्य ज्ञान बढ़ाने का एक और तरीका है कि आप क्विज़ खेलें और पहेलियां हल करें. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - किस देश में एक भी ट्रेन नहीं चलती है?
जवाब 1 - सीलैंड और भूटान समेत कई ऐसे देश हैं जहां एक भी ट्रेन नहीं चलती है.


सवाल 2 - दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर कहां है?
जवाब 2 -
दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर न्यूयॉर्क में है.


सवाल 3 - फल के उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
जवाब 3 - 
फल उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है.


Quiz: दूध के साथ क्या खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा जाता है?


सवाल 4 - कौन सी नदी का पानी हमेशा गर्म रहता है.
जवाब 4 - 
यह नदी साउथ अमेरिका के पेरू में मौजूद है जो 24 घंटे उबलती रहती है. यह नदी करीब 7 किलोमीटर लंबी है. एक पॉइंट तक ये नदी 80 फीट तक चौड़ी हो जाती है तो एक जगह इसकी गहराई 16 फीट तक है.


GK Quiz: झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?


सवाल 5 - हाथी गुफा किस राज्य में स्थित है?
जवाब 5 - हाथी गुफा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित है.


Quiz: किस जानवर का दूध पीते ही इंसान बेहोश हो जाता है?


सवाल 6 - एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?
जवाब 6 -
वो औरत साल 1936 में पैदा हुई थी और मरते वक्त जिस हॉस्पिटल के कमरे में वो एडमिट थी उस कमरे का नंबर 1936 था. साथ ही उस वक्त उस औरत की उम्र 70 साल थी.


Quiz: आखिर सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?