Quiz: आखिर सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?
Advertisement
trendingNow12410477

Quiz: आखिर सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?

GK Quiz in Hindi: आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है.

Quiz: आखिर सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?

General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल 1 - भाप के इंजन की खोज किसने की थी?
जवाब 1 -
भाप के इंजन की खोज टामस न्यूकोमेन ने की थी.

सवाल 2 - किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है? 
जवाब 2 -
तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है.

सवाल 3 - यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है ?
जवाब 3 -
उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.

सवाल 4 - काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है ?
जवाब 4 -
काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.

GK Quiz: सबसे ज्यादा गुस्सा किस जानवर को आता है?

सवाल 5 - रोजाना दूध रोटी खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
जवाब 5 -
रोजाना दूध रोटी खाने से वजन तेजी से बढ़ता है.

Quiz: दूध के साथ क्या खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा जाता है?

सवाल 6 - रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
जवाब 6 -
W/L के बोर्ड जहां लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.

GK Quiz: झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?

सवाल 7 - सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?
जवाब 7 -
सांप के ऊपर मिट्टी का तेल डालने से वह तुरंत भाग जाता है.

Quiz: किस जानवर का दूध पीते ही इंसान बेहोश हो जाता है?

Trending news