GK Quiz: पढ़ने-लिखने की बात आए और जनरल नॉलेज व करेंट अफेयर्स की बात न हो ऐसा होना तो नामुमकिन है. जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनजान हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके और करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. यहां पर जीके से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं, इस तरह के सवाल आपकी नॉलेज स्ट्रॉन्ग करते हैं. 


सवाल - उस सांप का नाम बताइएं, जो जहरीला नहीं होता है?
जवाब -  अजगर


सवाल - सबसे बुद्धिमान जानवर कौन-सा माना जाता है ?
जवाब  - इंसानों के बाद धरती पर सबसे बुद्धिमान जीव चिंपांजी को माना जाता है.


सवाल - ऐसा कौन-सा जानवर है, जिसे छोटी बुलेट्स का कोई असर नहीं होता है ?
जवाब -  गैंडे की चमड़ी बहुत होती है, जिस पर बंदूक की गोली का असर नहीं होता.


सवाल - जीवों के किस वर्ग में मूत्राशय नहीं पाया जाता है?
जवाब - पक्षियों में


सवाल- कुत्ते और भेड़ियो के संगम से बनाई गई प्रजाति कौन-सी है ?
जवाब- वुल्फडॉग ब्रीड


सवाल - विश्व का सबसे महंगा जानवर है ?
जवाब - ग्रीन मंकी एक घोड़ा है, जो एक अमेरिकी रेस का घोडा है. सीएनबीसी की रिएक पोर्ट के मुताबिक पहली बार दौड़ में वह 9.8 सेकंड के हिसाब से आठ मील तक भागा था, लेकिन एक दुर्घटना में उसे चोट लगने के बाद फिर वह कभी नहीं दौड़ सका. इसकी कीमत 16,000,000 डॉलर (1,19,15,61,600 रुपये) लगाई गई है.


सवाल - ऐसा कौन-सा जीव है, जो बूढ़ा होने पर भी बढ़ता रहता है  ?
जवाब -  सांप 


सवाल - चींटियों की कौन-सी प्रजाति अपने मस्तिष्क का आकार बढ़ा और घटा सकती है ?
जवाब - हार्पेग्नाथोस सॉल्टेटर या इंडियन जंपिंग एंट