Trending GK Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए. दरअसल, पिछले कुछ समय के देशभर में कुछ मुद्दे काफी चर्चा में रहे हैं, लेकिन लोग उनके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. यहां तक कि उनकी फुल-फॉर्म तक कई लोगों को नहीं पता है. इसलिए इस क्विज के जरिए हम आपसे आज कुछ खास टॉपिक की फुल-फॉर्म के बारे में जानेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - क्या आप जानते हैं कि यूसीसी (UCC) की फुल-फॉर्म क्या है? 
जवाब 1 - दरअसल, यूसीसी की फुल-फॉर्म यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) है, जिसे हिंदी में समान नागरिक संहिता कहा जाता है. यूनिफॉर्म सिविल कोड भारत में एक प्रस्तावित कानून है, जिसका उद्देश्य सभी व्यक्तियों पर लागू समान व्यक्तिगत कानून स्थापित करना है, चाहे उनका लिंग, यौन रुझान या धार्मिक संबद्ध कुछ भी हो. हालांकि, वर्तमान में व्यक्तिगत कानून विभिन्न समुदायों के लिए विशिष्ट धार्मिक ग्रंथों द्वारा शासित होते हैं.


सवाल 2 - बताएं क्या है सीएए (CAA) की फुल-फॉर्म और क्या है इसका मतलब?
जवाब 2 - सीएए की फुल फॉर्म सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (Citizenship Amendment Act) है, जिसे नागरिकता (संशोधन) कानून भी कहा जाता है. नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 भारत की संसद द्वारा पारित एक कानून है, जिसके द्वारा सन 1955 के नागरिकता कानून को संशोधित करके यह व्यवस्था की गयी है कि 31 दिसम्बर 2014 के पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हिन्दू, बौद्ध, सिख, जैन, पारसी एवं ईसाई धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की जा सकेगी. इस एक्ट में भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए आवश्यक 11 वर्ष तक भारत में रहने की शर्त में भी ढील देते हुए इस अवधि को केवल 5 वर्ष तक भारत में रहने की शर्त के रूप में बदल दिया गया है.


सवाल 3 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर क्या है सुर्खियों में रहे एनआरसी (NRC) की फुल-फॉर्म? 
जवाब 3 - दरअसल, एनआरसी की फुल-फॉर्म नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (National Register of Citizens) है. एनआरसी या राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण, असम में रहने वाले भारतीय नागरिकों की लिस्ट है. इस लिस्ट को रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त भारत द्वारा बनाया जाता है तथा इसे बनाने का मकसद पड़ोसी राष्ट्र मुख्यतः बांग्लादेश से अवैध रूप से आये घुसपैठियों की पहचान करना है.