CSBC Result 2024: लिखित परीक्षा के आधार पर अगले फेज के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल होना और उसे पास करना होगा.
Trending Photos
Bihar Police Sarkari Result: बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल पद के लिए 14 नवंबर को आयोजित लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी csbc.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को हुई परीक्षा में कुल 11,94,590 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 106955 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है. इन चयनित उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा.
बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट लिंक 2024
रिजल्ट देखने के लिए डिटेल यहां दी गई हैं. पीडीएफ में लिखित परीक्षा में पास सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं. पीडीएफ में पीईटी से संबंधित डिटेल, परीक्षा में उपस्थित और चयनित उम्मीदवारों की संख्या भी शामिल है.
बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट लिंक
बिहार पुलिस कांस्टेबल पीईटी डिटेल 2024
लिखित परीक्षा के आधार पर अगले फेज के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल होना और उसे पास करना होगा. शारीरिक परीक्षा की तारीख, समय और जगह के बारे में अलग से जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी. CSBC PET एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय में उपलब्ध होगा.
पीईटी के समय, सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड में दिए गए समय पर डॉक्यूमेंट सत्यापन (डीवी) के लिए उपस्थित होंगे और अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की एक्नॉलेजमेंट की एक फोटोकॉपी के साथ जरूरी सर्टिफिकेट जैसे कि
वेलिड आईडी
जन्म तिथि प्रमाण पत्र
पासिंग सर्टिफिकेट
10वीं की मार्कशीट
आरक्षण प्रमाणपत्र आदि
बिहार पुलिस अयोग्य अभ्यर्थी 2024
लिखित परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स में से 511 कैंडिडेट्स को अलग अलग कारणों से अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिनकी डिटेल इस प्रकार हैं.
कदाचार/ एफआईआर के आधार पर - 80
गलत रोल नंबर/ क्वेश्चन बुकलेट के आधार पर - 431
बिहार पुलिस कटऑफ मार्क्स 2024
कटऑफ अंक आयोग द्वारा घोषित किए जाएंगे. हालांकि, परीक्षा के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 30 अंक हैं. अंतिम चयन शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) के आधार पर किया जाएगा, लेकिन उम्मीदवारों को PET के लिए क्वालिफाई करने के लिए लिखित परीक्षा पास करनी होगी.
सीएसबीसी कांस्टेबल रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट देखने के लिए पूरा प्रोसेस देख सकते हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले ब्राउजर खोलें और बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, आपको रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए एक लिंक दिखाई देगा, यानी 'Results: Written Examination Result for Shortlisting of Candidates for PET (Advt. No. 01/2023 - Constable in Bihar Police)'
स्टेप 3: पेज को स्क्रॉल करें और सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर की चेक करें.
स्टेप 4: लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करने के लिए ctrl+v का उपयोग करें.
अन रिजर्व कैटेगरी (यूआर) में 42,780 पद खाली हैं, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर कैटेगरी (ईडब्ल्यूएस) में 10,700 पद खाली हैं. अनुसूचित जाति (एससी) कैटेगरी में 17,000 पद खाली हैं, और अनुसूचित जनजाति (एसटी) कैटेगरी में 1,140 पद खाली हैं. अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) कैटेगरी में 19,210 पद खाली हैं, और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (बीसी) कैटेगरी में 12,850 पद खाली हैं, जिसमें 56 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अलावा, पिछड़ा वर्ग महिला (बीसीडब्ल्यू) कैटेगरी में 3,275 पद खाली हैं. कुल मिलाकर, सभी कैटेगरी में 1,06,955 पद खाली हैं.
बिहार पुलिस के कांस्टेबल संवर्ग में जिला पुलिस/ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस/ अन्य यूनिट्स में कांस्टेबल पदों की कुल 21,391 वैकेंसी के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. कुल 18,33,387 कैंडिडेट ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 27,672 आवेदन रद्द कर दिए गए, 14,484 अधूरे आवेदन थे और 17,91,231 आवेदन पूरे किए गए.
अमेरिका, न्यूजीलैंड के कॉलेजों के लिए अपनी इंडियन डिग्री को कैसे करें इवेल्यूएट? क्या है WES?
10 रुपये रोजना पर किया काम, भूखे सोए; आठवें अटेंप्ट में कर डाला UPSC क्रैक