GK Questions And Answer: जनरल नॉलेज एक महत्वपूर्ण स्किल है जो सभी के लिए उपयोगी है. चाहे आप किसी एंट्रेस एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू देना हो सभी जगह सामान्य ज्ञान की जरूरत पड़ती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका सामान्य ज्ञान बढ़े, तो इन सवालों के जवाब देकर अपना आंकलन कर सकते हैं. अगर आपको पहले से जवाब पता होंगे तो आपका रिवीजन हो जाएगा और अगर आप जवाब नहीं जानते होंगे तो आपको कुछ नई जानकारी मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल- बुनकरों का शहर किसे कहा जाता है?
जवाब- पानीपत को बुनकरों का शहर (City of Weavers) कहा जाता है, क्योंकि यहां कपड़ों और कालीन का बहुतायत में उत्पादन होता है. 


सवाल- ईश्वर का निवास स्थान 
जवाब-  तीर्थ नगरी प्रयागराज (इलाहाबाद) को ईश्वर का स्थान (Abode of God) कहा जाता है.


सवाल- सात द्वीपों के शहर को किस नाम से जाना जाता है? 
जवाब- सात टापुओं से बना शहर (City of 7 Islands) मुंबई है. 


सवाल- डायमंड हार्बर 
जवाब- पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता डायमंड हार्बर(Diamond Harbor) कहलाता है. 


सवाल- कौन सा शहर भारत का पेरिस कहलाता है? 
जवाब- राजस्थान की राजधानी जयपुर को पेरिस ऑफ इंडिया (Paris of India) कहा जाता है. 


सवाल- इंडिया की इलेक्ट्रॉनिक सिटी कौन सी है? 
जवाब- IT हब होने के कारण बेंगलुरु को इलेक्ट्रॉनिक सिटी (Electronic City) के नाम से पहचान मिली है. 


सवाल- पूर्व का वेनिस (झीलों की नगरी) किसे कहते हैं? 
जवाब- राजस्थान के शहर उदयपुर को झीलों की नगरी (City of Lakes) के नाम से जाना जाता है. 


सवाल- मसालों का बगीचा 
जवाब- केरल मसालों का बगीचा (Spice Garden of India) कहलाता है. इस राज्य के कोझिकोड शहर से दुनियाभर में मसालों का निर्यात किया जाता है. 


सवाल- अंतरिक्ष का शहर 
जवाब- बेंगलुरु को स्पेस सिटी (Space City)कहा जाता है, क्योंकि इंडियन स्पेस एजेंसी इसरो और अंतरिक्ष विभाग का मुख्यालय बेंगलुरु के अंतरिक्ष भवन में  स्थित है.