GK Questions And Answer: जनरल नॉलेज एक महत्वपूर्ण स्किल है जो सभी के लिए उपयोगी है. चाहे आप किसी एंट्रेस एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू देना हो, सभी जगह सामान्य ज्ञान की जरूरत पड़ती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका सामान्य ज्ञान बढ़े, तो इन सवालों के जवाब देकर अपना आंकलन कर सकते हैं. अगर आप पहले से जवाब जानते हैं तो आपका रिवीजन हो जाएगा और जवाब नहीं पता है तो कुछ नई जानकारी मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल- सिंधु घाटी सभ्यता सबसे ज्यादा किस चीज के लिए जानी जाती है?
एग्रीकल्चर 
साइंस
मेटालर्जी
वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम
जवाब- वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम


सवाल- पौधे किस प्रक्रिया के माध्यम से अपना भोजन खुद बनाते हैं?
रेस्पिरेशन
फोटो-सिंथेसिस
डी-कंपोजिशन
फर्मेंटेशन
जवाब- पौधे अपना भोजन प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया द्वारा निर्मित करते हैं, जिसे अंग्रेजी में फोटो-सिंथेसिस (Photo Synthesis) कहा जाता है. इस प्रक्रिया के दौरान पौधे हरी पत्तियों में मौजूद हरितलवक (क्लोरोप्लास्ट) की मदद से सौर ऊर्जा को प्राप्त कर उसे रासायनिक ऊर्जा में बदलते हैं. 


ये भी पढ़ें- भारत की स्पेस सिटी किसे कहा जाता है, खुद को समझते हैं किताबी कीड़ा तो बताएं नाम? 


सवाल- कौन सी पर्वत श्रृंखला भारत के पश्चिमी छोर से होकर गुजरती है?
हिमालय
अरावली
पश्चिमी घाट
पूर्वी घाट
जवाब- पश्चिमी घाट (Western Ghats)


सवाल- गिनीज रिकॉर्ड्स के मुताबिक दुनिया का सबसा बड़ा लिविंग स्ट्रक्चर, जहां मछलियो की 1,500 से ज्यादा प्रजातियां हैं?
ग्रेट बैरियर रीफ
अमेज़ॅन वर्षावन
ग्रांड कैन्यन
चीन की महान दीवार
जवाब- ग्रेट बैरियर रीफ (Great Barrier Reef)


सवाल- अर्जुन पुरस्कार निम्न में से किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिए जाते हैं?
साहित्य
मिडिया
साइंस
खेल-कूद
जवाब- खेल-कूद


सवाल- की-बोर्ड पर केवल एक लाइन के अक्षरों का इस्तेमाल करके लिखा जा सकने वाला सबसे लंबा शब्द कौन सा है?
रेफ्रिजरेटर
टाइपराइटर
स्टेबलाइजर
प्रिंसेस
जवाब- टाइप राइटर (Typewriter)


सवाल- दुनिया के उस एकमात्र पक्षी का नाम बताइए, जो पीछे की ओर उड़ सकता है?
हमिंगबर्ड
तोता
पेंगुइन
शुतुरमुर्ग
जवाब- हमिंगबर्ड (Hummingbird), एकमात्र ऐसे पक्षी हैं जो पीछे की ओर उड़ सकते हैं. ये पक्षी दुनिया के सबसे छोटे प्रवासी पक्षी हैं.