RRB Technician Exam 2024: ई-कॉल लेटर के लिए डाउनलोड लिंक निर्धारित परीक्षा तारीख से 4 दिन पहले एक्टिव हो जाएगा.
Trending Photos
RRB Revised Exam Dates: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने साल 2024 के लिए सेंट्रलाइज्ड एंप्लॉयमेंट नोटिस (CEN) के तहत अलग अलग पदों के लिए रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल जारी किया है. इसमें बहुप्रतीक्षित टेक्नीशियन परीक्षा (CEN 02/2024), जूनियर इंजीनियर (CEN 03/2024), और RPF सब-इंस्पेक्टर (CEN RPF 01/2024) परीक्षाएं शामिल हैं. उम्मीदवारों को अब अपडेट की गई परीक्षा तारीखों का पालन करना चाहिए और उसके अनुसार तैयारी करनी चाहिए.
एग्जाम सिटी एंड ट्रेवल अथॉरिटी: उम्मीदवार परीक्षा से 10 दिन पहले अपना एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं. आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट पर एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके माध्यम से एससी/ एसटी उम्मीदवारों के लिए ट्रेवल अथॉरिटी भी डाउनलोड कर सकते हैं. लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.
ई-कॉल लेटर: ई-कॉल लेटर के लिए डाउनलोड लिंक निर्धारित परीक्षा तारीख से 4 दिन पहले एक्टिव हो जाएगा. इस ई-कॉल लेटर में एग्जाम सेंटर और अन्य गाइडलाइन की डिटेल होंगी. कैंडिडेट्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे किसी भी लास्ट मिनट की समस्या से बचने के लिए समय से पहले अपने कॉल लेटर डाउनलोड और प्रिंट कर लें.
S.No. | CEN No. | Post | Exam Dates |
1 | CEN RPF 01/2024 | RPF Sub-Inspector (SI) | December 2, 3, 9, 12, and 13, 2024 |
2 | CEN 03/2024 | Junior Engineer (JE), CMA, Metallurgical Supervisor | December 16, 17 and 18, 2024 (CBT-1) |
3 | CEN 02/2024 | Technician (Grade I & III) | December 19, 20, 23, 24, 26, 28 and 29, 2024 |
आधार के माध्यम से बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन: भर्ती प्रक्रिया की अखंडता सुनिश्चित करने के लिए, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर आधार से जुड़े बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से गुजरना होगा. इस उद्देश्य के लिए सभी उम्मीदवारों को अपना मूल आधार कार्ड लाना जरूरी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपने आधार नंबर को अपने आरआरबी आवेदन से नहीं जोड़ा है, उन्हें www.rrbapply.gov.in पर लॉगिन करके इस प्रक्रिया को पूरा करने की सलाह दी जाती है.
Success Story: मिलिए उस महिला से, जिसने UPSC के लिए छोड़ दी डॉक्टरी और अब हैं IAS अफसर
Jobs For Woman: क्या है 'हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन'? एक जिले में कितने लोगों को मिलेगी नौकरी