GK Quiz: इजरायल का आकार किस भारतीय राज्य के बराबर है?
GK Quiz: प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. जीके और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.
GK Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...
सवाल- किस भारतीय बैंक की सबसे ज्यादा शाखाएं हैं?
जवाब- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
सवाल - गूगल की स्थापना किस साल हुई थी?
जवाब - गूगल की स्थापना 4 सितंबर 1998 मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया में हुई थी. लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन इसके संस्थापक हैं.
वो कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वो 'पूरी' ही रहती है?
सवाल - पृथ्वी अपने अक्ष (Axis) पर किस दिशा से किस दिशा की ओर घूमती है?
जवाब - पश्चिम से पूर्व की ओर
सवाल - हैदराबाद किस नदी के किनारे स्थित है?
जवाब - तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद दक्कन के पठार पर मूसी नदी के किनारे बसा है.
सवाल - हिन्दी भाषा का सबसे पहला न्यूज पेपर कौन सा था?
जवाब - उदंत मार्तण्ड
GK Quiz: काला घोड़ा और सफेद सवारी, एक उतरे तब दूसरे की बारी, जरा बताइए तो ऐसा क्या है?
सवाल - क्या आप जानते है कि जेलीफिश क्या हैं?
जवाब - बिना दिमाग, खून और दिल के छोटे जलीय जीव हैं. जेलीफिश एक तरह की मछली है.
सवाल - विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब - विश्व कछुआ दिवस 23 मई को मनाया जाता है.
सवाल - भारत का कौन सा राज्य इजरायल के बराबर है?
जवाब - मिजोरम इजरायल के बराबर है. मिजोरम का क्षेत्रफल 21,081 वर्ग किलोमीटर और इजरायल का क्षेत्रफल महज 21,937 वर्ग किलोमीटर है, यानी कि ये राज्य इजरायल से भी कुछ बड़ा ही है.