GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - गोलगप्पे खाने से कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब 1 - गोलगप्पे खाने से डायरिया हो सकता है.


सवाल 2 - कबड्डी खेल का जन्मदाता किस देश को कहा जाता है?
जवाब 2 - कबड्डी खेल का जन्मदाता भारत को कहा जाता है.


यह भी पढ़ें: Quiz: वो कौन सी चीज है, जिसे औरत सबके सामने पहन सकती है, लेकिन अपने पति के सामने नहीं?


सवाल 3 - काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है?
जवाब 3 - काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.


सवाल 4 - ऐसा क्या है जिसे हम निगलकर जिंदा रहते हैं, अगर वो हमें निगले तो हम मर जाएंगे?
जवाब 4 - इंसान पानी पीकर जिंदा रहता है अगर उसमें डूब जाए तो मर जाएगा.


यह भी पढ़ें: जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एजमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पर केवल इन्हीं छात्र को मिलेगा एडमिशन


सवाल 5 - काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब 5 - काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य केरल है.


सवाल 6 - किस नदी को "राजस्थान की जीवन रेखा" कहा जाता है?
जवाब 6 - चम्बल नदी "राजस्थान की जीवन रेखा" कहा जाता है.


यह भी पढ़ें: Quiz: वो एकमात्र पाकिस्तानी कौन हैं, जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया है?


सवाल 7 - कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है.
जवाब 7 - सल्फर (Sulphur) वो चीज है, जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है.