जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एजमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पर केवल इन्हीं छात्र को मिलेगा एडमिशन
Advertisement
trendingNow12340216

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एजमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पर केवल इन्हीं छात्र को मिलेगा एडमिशन

JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6 एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है, जिसके लिए छात्र 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आवेदन करने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जरूर पढ़ लें.

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एजमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पर केवल इन्हीं छात्र को मिलेगा एडमिशन

JNVST Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने आज 17 जुलाई से कक्षा 6 के छात्रों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो शुरू कर दी है. सेशन 2025-2026 के एकेडमिक ईयर के लिए कक्षा 6 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन फॉर्म योग्य छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in पर जाकर भर सकते हैं. JNVST एप्लिकेशन फॉर्म 2025 जमा करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है. नवोदय विद्यालय समिति पर उपलब्ध आधिकारिक प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, JNVST 2025 परीक्षा 18 जनवरी, 2025 और 12 अप्रैल, 2025 को कई राज्यों में आयोजित की जाएगी.

JNVST Class 6 Admission 2025: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

संभावित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए छात्रों को आवेदन करने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को रिव्यू करना चाहिए. एलिजिबिलिटी की शर्त के मुताबिक 1 मई, 2013 और 31 जुलाई, 2015 के बीच जन्म वाले छात्र ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा 2024-25 स्कूल ईयर तक कक्षा 5वीं पूरी करने वाले या फिर दोबारा परीक्षा देने वाले छात्र एलिजिबल नहीं होंगे.

वहीं, ग्रामीण छात्रों के लिए बड़ी संख्या में जिले की सीटें निर्धारित की जाएंगी, जबकि बाकी सीटें योग्यता के आधार पर शहरी और ग्रामीण दोनों छात्रों के लिए होंगी. ग्रामीण छात्रों ने सरकारी या मान्यता प्राप्त ग्रामीण स्कूलों में कक्षा 3, 4 और 5 पूरी की होनी चाहिए, साथ ही उस जिले में कक्षा 5वीं भी पूरी की होनी चाहिए, जहां के जवाहर नवोदय विद्यालय में वे एडमिशन लेना चाहते हैं.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के छात्रों को ग्रामीण क्षेत्रों में तीन साल रहने और पढ़ाई करने का प्रमाण पत्र पेश करना होगा. एक उम्मीदवार को शहरी तब माना जाएगा, जब उसने कक्षा 3, 4 और 5 के सेशन के दौरान शहरी क्षेत्र में एक दिन भी स्कूल में पढ़ाई की हो.

JNVST Class 6 Admission 2025: जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: वेबपेज पर, "कक्षा 6 जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025" वाले लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन करने और जानकारी पूरी करने के लिए क्लिक करें.

स्टेप 4: संबंधित डॉक्यूमेंट्स जमा करें और फीस का भुगतान करें.

स्टेप 5: JNVST कक्षा 6 एप्लिकेशन फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए इसे प्रिंट करके अपने पास रख लें.

JNVST Class 6 Admission 2025: जरूरी डॉक्यूमेंट्स

- छात्र के सिग्नेचर

- माता-पिता के सिग्नेचर

- छात्र की फोटो

- माता-पिता और छात्र द्वारा सिग्नेचर किया हुआ और हेडमास्टर द्वारा वेरिफाई किया हुआ सर्टिफिकेट

- अगर छात्र के पास आधार नंबर नहीं है, तो योग्य सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र जमा करना होगा.

Trending news