Quiz: कहां है दुनिया की एकमात्र ऐसी जगह, जहां आज तक नहीं पड़ी बारिश की एक भी बूंद?
GK Quiz: जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है, जॉब इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे.
GK Quiz In Hindi: आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो शायद आपने पहले कभी पढ़े या सुने न हो. वहीं, अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.
सवाल - क्या आप जानते हैं कि पौधे कि किस कौन से हिस्से से कॉफी प्राप्त की जाती है?
जवाब - कॉफी पौधे के बीज से प्राप्त की जाती है, जिन्हें कॉफी सीड्स (Coffee Seeds) भी कहा जाता है.
सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे हर चीज दोगुनी दिखाई देती है?
जवाब - दरअसल, हाथी वो जीव है, जिसे हर चीज दोगुनी दिखाई देती है.
GK Quiz: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?
सवाल - कौन सा फल है, जिसके बीज में जहर पाया जाता है?
जवाब - सेब ही वो फल है, जिसके बीज में जहर पाया जाता है.
सवाल - पूरी दुनिया में टूथपेस्ट का मशहूर ब्रांड कोलगेट आखिर किस देश की कंपनी है?
जवाब - दरअसल, Colgate अमेरिका की कंपनी है, जो ओरल हेल्थ के प्रोडक्ट बनाती है.
ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे पहले ही अपनी मौत के आने का पता लग जाता है?
सवाल - वो कौन सी जीव है, जो दूध और अंडा दोनों देता है?
जवाब - दरअसल, प्लेटीपस दूध और अंडा दोनों देता है.
सवाल - क्या आप जानते हैं कि भारत रत्न का डिजाइन किस पेड़ के पत्ते से लिया गया है?
जवाब - भारत रत्न का डिजाइन पीपल के पेड़ के पत्ते से लिया गया है.
सवाल - कहां है दुनिया की एकमात्र ऐसी जगह, जहां आज तक नहीं पड़ी बारिश की एक भी बूंद?
जवाब - चिली में स्थित अटाकामा रेगिस्तान में एक शहर है'कैलामा', जहां आज तक बारिश की एक भी बूंद नहीं पड़ी है.
Quiz: कौन सा जीव है, जो धोखे के डर से अपनी फीमेल पार्टनर का हाथ पकड़कर सोता है?