Nitish Kumar: एनसीपी शरद पवार गुट के नेता माजिद मेमन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भरोसे के लायक नहीं बताया है. उनका कहना है कि नीतीश कुमार बार बार रंग बदलते हैं, इसलिए उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता. इस बात पर जेडीयू भड़क सकता है.
Trending Photos
मुंबई: बिहार में सियासी चहलपहल है. कयासबाजी जोरों पर है. हर बयान के मायने निकाले जा रहे हैं. हर मूवमेंट कैमरे में कैच किया जा रहा है और उसके निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं. इस बीच मुंबई से नीतीश कुमार के लिए ऐसा बयान आया है, जिससे जेडीयू को मिर्ची लग सकती है और उसके नेता लाल पीले हो सकते हैं. दरअसल, एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता माजिद मेमन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, "नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि वो बार-बार रंग बदलते हैं."
READ ALSO: पीके का आमरण अनशन, पप्पू यादव का चक्का जाम, छात्रों का प्रदर्शन, 5 प्वॉइंट में जानिए
माजिद मेमन ने कहा, अगर नीतीश कुमार एनडीए का दामन छोड़ इंडिया ब्लॉक में आते हैं तो उनका स्वागत होगा. इंडिया ब्लॉक में उनकी जरूरत है. नीतीश कुमार-चंद्रबाबू नायडू की वजह से केंद्र में मोदी सरकार चल रही है. अगर दोनों कदम पीछे कर लेते हैं तो मोदी जी बाहर हो जाएंगे.
उन्होंने आगे कहा, "मैं समझता हूं कि गठबंधन में किसी के शामिल होने की बात होती है तो उसका स्वागत किया जाता है।. हालांकि, उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता, क्योंकि वह बार-बार रंग बदलते हैं. बिहार की अपनी राजनीति है अगर नीतीश आना चाहते हैं तो लालू प्रसाद को देखना होगा कि वह किन शर्तों पर उन्हें लेते हैं. इंडिया ब्लॉक में उन्हें क्या बनाया जाएगा. यह फैसले हम लोग नहीं लेते हैं."
READ ALSO: बिहार बीजेपी के चुनाव अधिकारी बनाए गए मनोहर लाल खट्टर, देखिए लिस्ट
माजिद मेमन की प्रतिक्रिया तब आई है, जब हाल ही में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक में आने के लिए 'खुला ऑफर' दिया था. पीएम मोदी द्वारा अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजे जाने पर माजिद मेमन ने कहा, चादर चढ़ाने से सबका साथ सबका विकास की बात पूरी नहीं होती है. अगर सबका साथ सबका विकास की बात को पूरा करना है तो मुसलमानों को तवज्जो दें.
दिल्ली में पीएम मोदी की 4500 करोड़ की योजना पर मेमन ने कहा, जब भी चुनाव आते हैं, जनता को लॉलीपॉप देकर बहका दिया जाता है. यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की खामी है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं होते हैं. कई लोगों के नाम काट दिए जाते हैं कई लोगों के नाम जोड़ दिए जाते हैं.
उन्होंने कहा, दिल्ली के चुनाव के वक्त अगर सरकार कुछ करती है तो हमें उसे नजरअंदाज कर देना चाहिए. यह एक मकसद के तहत किया जा रहा है कि जिससे जनता का वोट मिल जाए. दिल्ली के चुनाव को लेकर भाजपा का पहला एजेंडा यही है कि हिंदुत्व को प्रमोट किया जाए.
READ ALSO: 'गांधी मैदान में प्रशांत किशोर की भूख हड़ताल अवैध', SDM ने दिया नोटिस
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के हटने से 70 फीसदी आतंकवाद खत्म हुआ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस बयान पर मेमन ने कहा कि अगर अमित शाह को लगता है कि धारा 370 हटाने से वहां पर सब कुछ ठीक हो गया है तो भाजपा वहां पर चुनाव क्यों हार गई? मुझे लगता है कि आतंकवाद को लेकर वहां के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सही जानकारी दे सकते हैं.
इनपुट: आईएएनएस