GK Quiz: बिच्छू के ऊपर क्या डालने से वह मर जाता है?
GK Quiz in Hindi: जनरल नॉलेज के सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. ऐसे में जीके पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है, ये आपकी नॉलेज बढ़ाते हैं. यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर फिर हाजिर हैं...
General Knowledge Quiz: जब भी पढ़ाई या फिर नौकरी के लिए कोई एग्जाम हो, जीके के सवाल जरूर आते हैं. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है. आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं. जो लोग किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम और सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें थोड़ी हेल्प मिलेगी. हालांकि, इन सवालों के जवाब यहां दिए गए हैं, लेकिन इन सवालों के जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल चेक कर सकते हैं.
सवाल - खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है?
जवाब - खट्टे फलों में साइट्रिक एसिड पाया जाता है. .
सवाल - आखिर किस देश के लोग सांप का जहर पीते हैं?
जवाब - इंडोनेशिया (Indonesia) के लोग सांप का जहर तक पीते हैं.
सवाल - सम्राट अशोक किसके उत्तराधिकारी थे?
जवाब - सम्राट अशोक बिंदुसार के उत्तराधिकारी थे.
GK Quiz: केला खाने के बाद क्या खाने से इंसान मर सकता है?
सवाल - दुनिया में सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली सब्जी कौन सी है?
जवाब - दुनिया में सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली सब्जी करेला है.
सवाल - मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रतियोगी को कितनी धनराशि इनाम में मिलती है?
जवाब - मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली प्रतियोगी को क्राउन के अलावा करीब 10 करोड़ रुपये का कैश प्राइस भी मिलता है.
सवाल - किस देश के लोग बिल्ली को भगवान की तरह पूजते हैं?
जवाब - इजिप्ट में बिल्ली को भगवान की तरह पूजा जाता है. वहीं, कर्नाटक में ऐसी जगह है जहां इन्हें शुभ माना जाता है. मांड्या जिले से 30 किलोमीटर दूर बेक्कालेले गांव में एक मंदिर है, जहां बिल्ली को देवी मानकर पूजा की जाती है.
सवाल - बिच्छू के ऊपर क्या डालने से वह मर जाता है?
जवाब - बिच्छू के ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है.
Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?