Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?
Advertisement
trendingNow12401061

Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?

GK Quiz: जब भी पढ़ाई के लिए कोई एंट्रेस एग्जाम देना हो या फिर जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाना हो तो हर जगह किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए यहां एक जीके क्विज लेकर आए हैं.   

 

Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?

GK Quiz In Hindi: पढ़ाई और जॉब की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं जो आपकी नॉलेज बढ़ाने और चीजों को समझने में आपके लिए मददगार साबित होते हैं. जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल - दुनिया में सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली सब्जी कौन सी है?
जवाब - दुनिया में सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली सब्जी करेला है.

सवाल - बताएं मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रतियोगी को कितने रुपये मिलते हैं?
जवाब - बता दें कि मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रतियोगी को प्रतियोगिता जीतने के बाद करीब 10 करोड़ रुपये मिलते हैं.

GK Quiz: केला खाने के बाद क्या खाने से इंसान मर सकता है?

सवाल - आखिर किस देश के लोग सांप का जहर पीते हैं?
जवाब - वो देश कोई और नहीं, बल्कि इंडोनेशिया (Indonesia) है, जहां के लोग सांप का जहर तक पीते हैं.

सवाल - आखिर वो कौन सा काम है, जो इंसान मरने के बाद भी कर सकता है? 
जवाब - दरअसल, वो काम है अंग दान (Organ Donation), जो एक इंसान मरने के बाद भी कर सकता है.

सवाल- एक ऐसा शब्द, जिसे हमेशा गलत लिखते हैं?
जवाब- गलत

कौन सा जीव पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है?

सवाल - किस कमरे में कोई दीवार नहीं होती है?
जवाब - मशरूम में

सवाल - दूध के साथ क्या खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा जाता है?
जवाब - दूध के साथ उड़द की दाल खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा जाता है.

सवाल - एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?
जवाब - दरअसल, वो लड़की हॉस्पिटल के कमरे नंबर 1980 में मरी थी, इसलिए मरते वक्त उसकी उम्र 20 साल थी.

Partridge: हर साल नए पति की करती है तलाश, रहस्यों से भरी पड़ी है इस पक्षी की दुनिया
 

Trending news