GK Quiz: कौन सा जीव दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है?
GK Quiz: स्कूल-कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू. हर जगह जीके के सवाल होते हैं, जो इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं.
GK Quiz In Hindi: जब भी किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम या स्कूल-कॉलेज पढ़ाई की बात हो और फिर उसमें जीके का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं. जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...
सवाल - काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है?
जवाब - काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.
सवाल - केले का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
जवाब - केले का सबसे ज्यादा उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है.
सवाल - दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान किस देश में आते हैं?
जवाब - दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान अमेरिका में आते हैं.
GK Quiz: इजरायल का आकार किस भारतीय राज्य के बराबर है?
सवाल - किस जानवर को हर चीज दोगुनी दिखाई देती है?
जवाब - हाथी को हर चीज दो गुनी दिखाई देती है
सवाल - पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
जवाब - पृथ्वी की बहन शुक्र ग्रह को कहा जाता है.
वो कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वो 'पूरी' ही रहती है?
सवाल - किस जगह के लोग सांप का खून पीते हैं?
जवाब - दुनिया के कई देशों में लोग सांप का खून पीते हैं. चीन, वियतनाम, हॉन्गकॉन्ग, इंडोनेशिया जैसे देशों में स्नेक वाइन बहुत मशहूर है. चीनी लोगों का मानना है कि सांप के ब्लड में ऐसी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो यौन शक्ति को बढ़ाती हैं और स्किन को जवान रखती है. सांप से त्वचा रोग के इलाज का इतिहास तो सदियों पुराना है, जिसका पहला जिक्र 100 ईसा पूर्व में मिलता है.
सवाल - कौन सा जीव दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है ?
जवाब - हिप्पो नाम का जीव जब दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है.