ओडिशा में 'द साबरमती रिपोर्ट' के टैक्स फ्री होते ही सीएम से मिलीं एकता कपूर, फोटोज वायरल
Advertisement
trendingNow12542762

ओडिशा में 'द साबरमती रिपोर्ट' के टैक्स फ्री होते ही सीएम से मिलीं एकता कपूर, फोटोज वायरल

'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को लेकर एकता कपूर ने ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी से मुलाकात की. मुलाकात की इस फोटो को मुख्यमंत्री ने एक्स पर शेयर किया और फिल्म की खूब तारीफ भी की.

 

एकता कपूर ने की ओडिशा सीएम से मुलाकात

Ekta Kapoor Meets Odisha CM: 'द साबरमती रिपोर्ट' की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने मंगलवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की. ओडिशा सरकार ने हाल ही में राज्य में 'द साबरमती रिपोर्ट' टैक्स फ्री किया है. ओडिशा सरकार के फिल्म को टैक्स फ्री करने के ऐलान के बाद एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए फिल्म के लिए उनके समर्थन को लेकर आभार जताया था.

ओडिशा सीएम से मिली एकता कपूर

ओडिशा सीएम ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, 'सच्ची घटना पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को ओडिशा में टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे गोधरा कांड में अपने स्वार्थों को पूरा करने और अशांति पैदा करने के लिए निर्दोष लोगों को जिंदा जला दिया गया. यह फिल्म लोगों के सामने अतीत की ऐसी ही रोंगटे खड़े कर देने वाली, दिल दहला देने वाली सच्चाई सामने ला रही है. यह आम जनता को जागरूक बनाएगी.'

 

 

एकता ने की तारीफ
सीएम की पोस्ट पर एकता कपूर ने रिप्लाई के साथ लिखा, 'राज्य में 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स-फ्री करने के लिए सीएम मोहन चरण माझी और ओडिशा सरकार का हार्दिक आभार. यह समर्थन हमारे इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय की सच्चाई को अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा.'

‘मैं थक गया हूं...’ अपने रिटायरमेंट पर विक्रांत मैसी ने तोड़ी चुप्पी; खुद बताया क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

 

कई राज्यों में टैक्स फ्री हुई 'द साबरमती रिपोर्ट' 
विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' को ओडिशा के साथ ही देश के कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है. फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने वाले राज्यों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात भी शामिल है.

 

 

इनपुट- एजेंसी

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में 

Trending news