GK Quiz: ऐसा कौन सा जीव है, जो पानी पीते ही मर जाता है?
GK Quiz: आज हम आपके लिए जीके के कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो आपके बहुत काम के हैं. इन सवालों के जवाब भी बेहद आसान हैं. ये क्विज सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए काम की है.
Quiz Questions And Answers: पढ़ने-लिखने की बात आए और जनरल नॉलेज व करेंट अफेयर्स की बात न हो ऐसा होना तो नामुमकिन है. जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके और करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज हासिल कर सके.
सवाल - किस देश का कानून पूरी दुनिया का सबसे कठोर कानून है?
जवाब - सऊदी अरब एक ऐसा देश है, जहां का कानून पूरी दुनिया में सबसे कठोर कानून है.
सवाल - आजादी से पहले देश में कितने बैंक हुआ करते थे?
जवाब - भारत की आजादी से पहले करीब 600 बैंक रजिस्टर्ड थे. हालांकि, आजादी के बाद इनमें से कुछ ही बैंक अपना अस्तित्व बचा पाए.
GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?
सवाल - महाभारत की मत्स्यगंधा को बाद में किस नाम से जाना गया?
जवाब - मत्स्यगंधा को कालांतर मे सत्यवती के नाम से जाना गया.
सवाल - चीन कौन से देश का गुलाम था?
जवाब - चीन जापान का गुलाम हुआ करता था. साल 1947 में भारत की आजादी के दो साल बाद 1 अक्टूबर 1949 को चीन भी आजाद हो गया.
सवाल - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर कौन सा है?
जवाब - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर विक्टोरिया क्राउन है.
GK Quiz: खाली पेट कौन-सा फल खाने से बीमार पड़ सकते हैं?
सवाल - दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव का होता है?
जवाब - दुनिया में सबसे महंगा खून हॉर्सशू क्रैब (Horseshoe crab) का होता है. इस केकड़े के खून में कॉपर बेस्ड हीमोसायनिन (Copper Based Hemocyanin) का होता है, जिससे इसका खून का नीला होता है. कॉपर बेस्ड हीमोसायनिन ऑक्सीजन को शरीर के सारे हिस्सों में ले जाता है.
सवाल - ऐसा कौन सा जीव है, जो पानी पीते ही मर जाता है?
जवाब - कंगारू रेट पानी पीते ही मर जाता है. कंगारू रेट को रेगिस्तानी चूहे भी कहा जाता है. इनमें चयापचय होता है, जिससे उनका शरीर जरूरी मात्रा में पानी का उत्पादन करता है. ऐसे में उन्हें अलग से पानी की जरूरत नहीं पड़ती.