GK Quiz In Hindi: अक्सर जॉब इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आप चाहे पढ़ाई कर रहे हो या नौकरी सफलता हासिल करने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. वहीं, कई बार हमारे मन में अजीबो गरीब तरह के सवाल उठते हैं. कभी हमें इनके जवाब मिल जाते हैं, तो कभी नहीं भी मिलते हैं. अब जैसे इस सवाल को ही ले लीजिए- दुनिया का का बड़ा शहर कौन सा है? क्या आप जानते हैं इसका जवाब? अगर नहीं तो यहां जानिए इसका जवाब. इसके साथ ही यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ और भी दिलचस्प सवालों लेकर आए हैं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - दुनिया का का बड़ा शहर कौन सा है?
जवाब  - दुनिया का सबसे बड़ा शहर टोक्यो है. जापान की राजधानी टोक्यो में 37.4 मिलियन (करीब पौने चार करोड़)आबादी रहती है. 


सवाल - ऐसा कौन सा फल है, जिसका बीज फल के बाहर होता है?
जवाब  - स्ट्रॉबेरी का बीज फल के बाहर होता है.


ये भी पढ़ें- Quiz: एक आदमी के पास 20 किलो आटा है, भारी बारिश हो रही है  तो बताओ वह आटा पिसाने कैसे जाएगा?


सवाल  - अखरोट खाने से कौन सी बीमारी में फायदा मिलता है?
जवाब - दिल की बीमारी में फायदा मिलता है.


सवाल  - किस चीज को दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाता है?
जवाब  - चुकंदर को दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाता है.


सवाल  - लिखता हूं पर पेन नहीं, चलता हूं पर गाड़ी नहीं, टिक-टिक करता हूं पर घड़ी नहीं?
जवाब  - दरअसल, इस सवाल का सही जवाब है टाइपराइटर (Typewriter).


सवाल  - अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन किस देश में होता है?
जवाब  - अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन अफगानिस्तान में होता है.


सवाल- नॉर्थ अमेरिका में मशहूर पक्षी कौन सा है?
जवाब- नॉर्थ अमेरिका में मशहूर पक्षी टर्की बर्ड है. 


सवाल - दुनिया का सबसे पुराना शहर कौन सा है?
जवाब- दमिश्क, जो कि सीरिया का एक शहर है. दमिश्क को दुनिया के सबसे प्राचीन शहरों में से एक होने का गौरव हासिल है.  11,000 साल पुराने इस शहर ने कितनी ही महान सभ्यताओं का उत्थान और पतन होते देखा है.


ये भी पढ़ें- जन्म दिया रात ने, सुबह ने किया जवान, दिन ढलते ही निकल गई इसकी जान