GK Quiz: आज के समय में आपकी जीके पर अच्छी पकड़ होनी बहुत जरूरी है. किताबें, न्यूज पेपर पढ़कर और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहकर जनरल नॉलेज प्राप्त किया जाता है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़ी एक क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ी सब्जेक्ट है, जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. सामान्य ज्ञान का संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम समेत कई विषयों से बनी एक सीरीज शामिल है. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि इससे आपके अंदर आत्मविश्वास आता है और आपकी पर्सनालिटी निखरती है. आपको सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. आप किताबों, समाचारों पत्रों आदि को पढ़कर अपडेट रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है...
सवाल- किस जानवर का दूध डेंगू को ठीक करता है?
जवाब - बकरी का दूध, डॉक्टर के मुताबिक डेंगू में मरीज का प्लेटलेट काफी गिर जाता है. बकरी के दूध से प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ती है.
सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है जिसके 8 आंख होती हैं?
जवाब - ऑक्टोपस की 8 आंख होती हैं.
सवाल - एक आंख का जानवर कौन सा है?
जवाब - साइक्लोप्स
ये भी पढ़ें- Quiz: मैं खेत में खड़ी रहूं तो हरी, बाजार में काली और घर में लाल रंग की हो जाती हूं?
सवाल - बिना आंख वाला जीव कौन सा है?
जवाब - कैटफिश देख नहीं सकती है, क्योंकि इसकी आंखें नहीं होती हैं.
सवाल - कौन सा पक्षी साल में एक बार पानी पीता है?
जवाब - जैकोबिन कोयल (चातक) सिर्फ बारिश का पानी पीता है, जिसे पपीहा भी कहते हैं.
सवाल - कौन सा जानवर खाना खाते वक्त रोता है?
जवाब - घड़ियाल जब अपने शिकार को चबाते हैं, उसके आंसू बहने लगते हैं.
सवाल - किस जीव की 3 आंखें होती हैं?
जवाब - न्यूजीलैंड में पाए जाने वाले तुआटरा. इसके सिर पर तीसरी आंख होती है जिसे पार्श्विका कहते हैं.
ये भी पढ़ें- तूफान की तरह चलता है ये सांप, रफ्तार इतनी खतरनाक कि तेज धावक भी न बचा पाए इससे जान
सवाल - गैस पर रोटी फुलाने से क्या होता है?
जवाब - कार्सिनोजेनिक पैदा होता है. इस जहरीला पदार्थ के कारण कैंसर हो सकता है.
सवाल - एक आदमी के पास 20 किलो आटा है तो बताओ वह आटा पिसाने कैसे जाएगा?
जवाब - गेहूं पिसता है आटा नहीं