GK Question In Hindi: भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि केवल एग्जाम या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू में ही जनरल नॉलेज पूछा जाता है. यह तो हर किसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय होता है. अगर आपकी जनरल नॉलेज पर अच्छी पकड़ होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ दे पाएंगे. यहां हम आपको जीके से जुड़ी एक क्विज लेकर आए हैं. इसमें कुछ मजेदार सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - किस कमरे में कोई दीवार नहीं होती है?
जवाब - मशरूम में


GK Quiz: कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?


सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है, जो 2 साल बिना खाए-पिए रह सकता है?
जवाब - बिना खाए पिए भी कई साल तक आसानी से जीवित रह सकते हैं. इन्हीं दुर्लभ जीवों में से एक है सेलमैंडर. पानी के अंदर मौजूद गुफाओं में रहने वाले इस क्रिएचर की वैज्ञानिकों ने खोज की.


 


सवाल - भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश की दो राजधानियां हैं?
जवाब - जम्मू और कश्मीर भारत के ऐसे केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिनकी दो राजधानियां जम्मू और श्रीनगर हैं.


GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?


सवाल - एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, पर मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?
जवाब - दरअसल, वो लड़की हॉस्पिटल के कमरे नंबर 1980 में मरी थी, इसलिए मरते वक्त उसकी उम्र 20 साल थी.


 


सवाल - कौन सी चीज पपीता के साथ खाने पर इंसान के लिए जहर का काम करती है? 
जवाब - पपीते के साथ चाय नहीं पीना चाहिए. इसमें मौजूद पपेन कम्पाउंड और चाय की पत्तियों में पाए जाने वाले कैटेचिन से रिएक्ट करता है, जिससे सीने में जलन, अपच और गैस्ट्रिक प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. वहीं, पपीता खाने के बाद दही, नींबू और संतरे जैसी खट्टी चीजें भी नहीं खानी चाहिए. पपीते के साथ इनका सेवन करना जहर खाने जैसा हो सकता है. 


GK Quiz: ऐसा कौन सा जानवर है, जो 2 साल बिना खाए-पिए रह सकता है?