GK Quiz: ऐसा कौन सा जानवर है, जो 2 साल बिना खाए-पिए रह सकता है?
Advertisement
trendingNow12427540

GK Quiz: ऐसा कौन सा जानवर है, जो 2 साल बिना खाए-पिए रह सकता है?

GK Quiz: यहां हम आपके लिए कुछ जनरल नॉलेज के कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं की तैयारी करने में आपके काम आ सकते हैं. ये सवाल आपका जीके स्ट्रॉन्ग करेंगे...

GK Quiz: ऐसा कौन सा जानवर है, जो 2 साल बिना खाए-पिए रह सकता है?

GK Quiz In Hindi: यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं. इन सवालों के जवाब देकर आप जीके से जुड़े प्रश्नों को हल करने की प्रैक्टिस के साथ ही अपना जनरल नॉलेज भी मजबूत कर सकते हैं. इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप यहां दिए गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो एग्जाम में जीके सेक्शन में अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इन सवालों को नोट करके रख सकते हैं, ताकि एग्जाम से पहले इनका रिवीजन कर पाए.

सवाल - डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है?
जवाब - नॉर्वे को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता है.

 

सवाल - किस देश में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है?
जवाब - जापान में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है.

GK Quiz: केला खाने के बाद क्या खाने से इंसान मर सकता है?

सवाल - पहला ग्रेनाइट मंदिर कहां स्थित है?
जवाब- तमिलनाडू के तंजौर में स्थित बृहदेश्वर मंदिर. ग्रेनाइट से निर्मित यह दुनिया का पहला मंदिर है, जिसे 11वीं शताब्दी में बनाया गया था. 

 

सवाल - क्या किसी जानवर को भी हार्ट अटैक आ सकता है?
जवाब - जी हां, किसी भी जानवर को हार्ट अटैक आ सकता है। दिल की बीमारी इंसानों और चिम्पांजी में एक समान होती है. 

GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?

सवाल - पृथ्वीराज चौहान की राजधानी क्या थी?
जवाब - पृथ्वीराज तृतीय, जिन्हें आम तौर पर पृथ्वीराज चौहान के नाम से जाना जाता है, जो चौहान (चाहमान) वंश के शासक थे. वह भारत के सबसे बलशाली योद्धाओं में से एक थे, जिन्होंने सपादलक्ष के क्षेत्र पर शासन किया था. उनकी राजधानी अजयमेरु वर्तमान राजस्थान के अजमेर में स्थित थी.

सवाल - एक ऐसा कौन सा जानवर है, जो 2 सालों तक बिना खाए-पिए जिंदा रह सकता है?
जवाब - बिना खाए पिए कई साल तक आसानी से जिंदा रहने वाले  दुर्लभ जीवों में से एक है सेलमैंडर, जो पानी के अंदर गुफाओं में पाया जाता है. 

Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?
 

Trending news