HBSE Date Sheet: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है. स्टूडेंट्स डिटेल प्रोग्राम के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू होंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी. कक्षा 10 की एचबीएसई 2025 परीक्षाएं 19 मार्च को खत्म होंगी.


हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं डेटशीट 2025 कैसे डाउनलोड करें | How to download HBSE 12th Date Sheet 2025


  • सबसे पहले स्टूडेंट हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.

  • होमपेज पर लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद एचबीएसई 10वीं 12वीं डेटशीट 2025 लिंक पर क्लिक करें.

  • अब जिस पर आप क्लिक करेंगे उसका टाइम टेबल स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • एचबीएसई डेटशीट पीडीएफ को डाउनलोड कर प्रिंट निकालें.


10वीं की डेट शीट


एचबीएसई 10वीं डेट शीट 2025 के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी. 27 फरवरी, 2025 को हिन्दी विषय की परीक्षा होगी. इसके बाद 3 मार्च, 2025 को अंग्रेजी की परीक्षा, 5 मार्च, 2025 को सामाजिक विज्ञान, और 7 मार्च, 2025 को गणित (मानक) और गणित (बेसिक) की परीक्षा निर्धारित की गई है. 11 मार्च, 2025 को विज्ञान की परीक्षा होगी, जबकि 13 मार्च, 2025 को पंजाबी (सभी हरियाणा के लिए) और आईटी और आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी और सक्षम सेवाएं) के साथ संस्कृत व्याकरण की परीक्षा होगी.


17 मार्च, 2025 को शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा, संस्कृत, उर्दू, चित्रकारी, कृषि, कम्प्यूटर विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत हिन्दुस्तानी (सभी विकल्प), पशुपालन, नृत्य, और संस्कृत साहित्य विषयों की परीक्षा होगी. अंत में, 19 मार्च, 2025 को एनएसक्यूएफ विषयों की परीक्षा होगी, जिसमें खुदरा, निजी सुरक्षा, ऑटोमोबाइल, आईटी और आईटीईएस, सौंदर्य और कल्याण, शारीरिक शिक्षा और खेल, कृषि धान की खेती, यात्रा पर्यटन आतिथ्य, परिधान फैशन डिजाइन, बैंकिंग और वित्त सेवाएं, बैंकिंग और बीमा सेवाएं, स्वास्थ्य देखभाल, बिजली, नलसाजी, और निर्माण जैसे विषय शामिल होंगे.


12वीं की डेट शीट


एचबीएसई कक्षा 12 की डेट शीट 2025 के अनुसार, परीक्षाएं 27 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी, जिसमें अंग्रेजी (वैकल्पिक) और अंग्रेजी (कोर) की परीक्षा होगी. इसके बाद 1 मार्च, 2025 को हिंदी (कोर/ऐच्छिक) और विदेशी छात्रों के लिए हिंदी कोर के स्थान पर अंग्रेजी विशेष की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 4 मार्च, 2025 को भौतिकी और अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी, जबकि 6 मार्च, 2025 को ललित कला की परीक्षा निर्धारित है. 10 मार्च, 2025 को इतिहास और जीवविज्ञान की परीक्षा होगी, और 12 मार्च, 2025 को रसायन विज्ञान, लेखा, और लोक प्रशासन के विषयों की परीक्षा होगी. इसके बाद 15 मार्च, 2025 को राजनीति विज्ञान, 18 मार्च, 2025 को अंक शास्त्र और 20 मार्च, 2025 को समाजशास्त्र तथा उद्यमिता की परीक्षा आयोजित की जाएगी.


21 मार्च, 2025 को गृह विज्ञान की परीक्षा होगी, जबकि 22 मार्च, 2025 को सैन्य विज्ञान, नृत्य, मनोविज्ञान और संस्कृत व्याकरण भाग-1 की परीक्षा होगी. 24 मार्च, 2025 को भूगोल, 25 मार्च, 2025 को संगीत हिंदुस्तानी (सभी विकल्प) और बिजनेस स्टडीज, और 26 मार्च, 2025 को संस्कृत, उर्दू और जैव प्रौद्योगिकी की परीक्षा होगी. इसके बाद 27 मार्च, 2025 को कंप्यूटर विज्ञान और आईटी और आईटीईएस की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 28 मार्च, 2025 को कृषि और दर्शन, 29 मार्च, 2025 को पंजाबी, संस्कृत साहित्य और वेद सिद्धांत (सभी) की परीक्षा होगी.


1 अप्रैल, 2025 को व्यायाम शिक्षा, 2 अप्रैल, 2025 को रिटेल, ऑटोमोबाइल, आईटी और आईटीईएस, रोगी देखभाल सहायक, शारीरिक शिक्षा और खेल, सौंदर्य और कल्याण, यात्रा पर्यटन और आतिथ्य, कृषि धान की खेती, मीडिया एनीमेशन, बैंकिंग और वित्त सेवाएं, बैंकिंग और बीमा सेवाएं, परिधान फैशन डिजाइन, कार्यालय सचिव और हिंदी/अंग्रेजी में आशुलिपि, और संस्कृत व्याकरण भाग 2 (एनएसक्यूएफ) की परीक्षा होगी.


Haryana Board class 10th date sheet 2025 Download Here


Haryana Board class 12th date sheet 2025 Download Here


CTET Cut Off 2024 Out: सीटेट दिसंबर जनरल SC, ST, OBC, और PwD कैटेगरी के लिए कटऑफ मार्क्स


21 मार्च के बाद होने वाली अन्य परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2 अप्रैल को खत्म होगी. एचबीएसई ने कक्षा 10 की परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक निर्धारित किया है.


ISRO जॉइन करने के लिए क्या कोई कोर्स है? इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में करियर पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल