HPBOSE Result 2024 How to Check: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE), धर्मशाला 29 अप्रैल (सोमवार) को कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा रिजल्ट घोषित करने की संभावना है. छात्र अपने नंबर आधिकारिक वेबसाइट - hpbose.org पर देख सकेंगे. इस साल, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च तक एक शिफ्ट में सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पेन और पेपर मोड में आयोजित की गईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, HPBOSE संभवतः 29 अप्रैल को कक्षा 12 का परिणाम घोषित करेगा. जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा, स्टूडेंट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट - hpbose.org से देख सकेंगे.


स्टूडेंट्स को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि ऑनलाइन जारी होने वाला कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 अनंतिम है. उन्हें हिमाचल प्लस टू परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद मूल मार्कशीट के लिए अपने संबंधित स्कूलों से कॉन्टेक्ट करना होगा.


स्टूडेंट्स को रिजल्ट शीट में दिया गया नाम, रोल नंबर, वे सब्जेक्ट जिनमें स्टूडेंट ने परीक्षा दी है या चुना है, प्राप्त नंबर, कुल नंबर, क्वालिफाइंग स्टेट्स चेक करना चाहिए. 2023 में, राज्य भर में कुल 2,180 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे और साथ ही नकल रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड भी बनाए गए थे.


पिछले साल 12वीं क्लास का रिजल्ट 20 मई को जारी किया गया था. बोर्ड ने कुल मिलाकर 79.74 फीसदी पास पर्सेंटेज दर्ज किया था. 12वीं क्लास की परीक्षा में कुल 1,03,928 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए, जिनमें से 83,418 स्टूडेंट्स पास हुए. तरनिजा शर्मा ने आर्ट्स स्ट्रीम में 97.4 फीसदी के साथ टॉप किया, ओजस्विनी उपमन्यु ने 98.6 प्रतिशत के साथ टॉप किया और कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर वृंदा ठाकुर ने 98.4 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे.


2022 में कुल पासिंग पर्सेंटेज 93.91 प्रतिशत था. 12वीं क्लीस की परीक्षा में कुल 88,013 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए और 82,342 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी. पास स्टूडेंट्स में से 41,344 मेल और 40,998 फीमेल थीं.


How to Check Result at hpbose.org


  • सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://hpbose.org पर जाएं.

  • होम पेज पर 'Results' लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां, 'HPBOSE 12th Result' लिंक पर क्लिक करें.

  • अब अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.

  • आपका हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

  • अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड करें.