HPBOSE SOS Result Details 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBSE) ने हिमाचल प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (HP SOS) प्रोग्राम के तहत कक्षा 8, 10 और 12 (रेगुलर और प्राइवेट दोनों) के लिए सितंबर 2024 में आयोजित विशेष परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा की है. ये रिजल्ट अब उन छात्रों के लिए उपलब्ध हैं जिन्होंने विशेष परीक्षाओं में हिस्सा लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कक्षा 10 और 12 के लिए, स्टूडेंट्स के पास अपनी आंसर सीट के पुनर्मूल्यांकन और रीचेकिंग का अनुरोध करने का ऑप्शन है. पुनर्मूल्यांकन के लिए फीस 500 रुपये प्रति विषय है, और रीचेंकिंग के लिए, यह 400 रुपये प्रति विषय है. इन अनुरोधों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी और स्टूडेंट्स सब्जेक्ट के लिए 20 फीसदी अवसरों की बढ़ोतरी तक आवेदन कर सकते हैं.


इसके अलावा, जो छात्र अपने मार्क्स में सुधार करना चाहते हैं या जो असफल हो गए हैं, वे सुधार परीक्षाओं (1 साल के भीतर) के लिए आवेदन कर सकते हैं. परीक्षाएं मार्च 2025 में आयोजित की जाएंगी. आवेदन विंडो 6 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक खुली रहेगी.


HPBOSE SOS परिणाम 2024: चेक करने के स्टेप


उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से HPBOSE SOS रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं.
स्टेप 1 : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.


स्टेप 2 : होमपेज पर, "रिजल्ट" या "एग्जाम रिजल्ट" नाम के सेक्शन या लिंक देखें.


स्टेप 3 : उपलब्ध ऑप्शन में से "HP SOS Special Exam Results" का ऑप्शन चुनें.


स्टेप 4 : आपको अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या अन्य संबंधित डिटेल दर्ज करने के लिए कहा जा सकता है.


स्टेप 5 : जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें. आपके रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देंगे.


स्टेप 6 : फिर आप भविष्य में इस्तेमाल के लिए अपने रिजल्ट डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.


ऑप्शनल रूप से, उम्मीदवार HPBOSE SOS Result 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.
उम्मीदवार HPBOSE SOS Result 2024 से संबंधित आधिकारिक नोटिस चेक करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.