CA बनने के बाद क्रैक किया UPSC एग्जाम, पर अब 4 महीने के लिए ही बनाए गए यहां के DM
UP New District DM: उन्होंने पंचायती राज, सिंचाई और बेसिक शिक्षा जैसे विभागों में भी भूमिकाएं निभाईं.
Kumbh Nagari District: उत्तर प्रदेश ने कुंभ मेला 2025 में आने वाली भारी भीड़ को मैनेज करने के लिए एक नया, अस्थायी जिला बनाया है. महाकुंभ मेला जिला 1 दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक चार महीने तक चलेगा. इसमें चार तहसीलों में फैले 67 गांव शामिल हैं. इसके प्रशासन की देखरेख के लिए आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद को जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) नियुक्त किया गया है.
विजय किरण आनंद उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. 1979 में कर्नाटक में जन्मे, उनके पास चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की योग्यता है और उन्होंने 2008 में यूपीएससी परीक्षा पास की. उनके करियर की शुरुआत मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ट्रनिंग से हुई. पिछले कुछ सालों में उन्होंने मैनपुरी, उन्नाव, फिरोजाबाद, बिजनौर, शाहजहांपुर और वाराणसी जैसे जिलों में डीएम के तौर पर काम किया है.
कुंभ मेले से आनंद का यह पहला जुड़ाव नहीं है. 2017 से 2019 तक वे कुंभ मेले के मेला अधिकारी के पद पर रहे. उन्होंने पंचायती राज, सिंचाई और बेसिक शिक्षा जैसे विभागों में भी भूमिकाएं निभाईं. कुंभ मेला 2025 में 400 मिलियन से ज़्यादा तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. इन सभी लोगों को समायोजित करने के लिए, अच्छा मैनेजमेंट और कुशल प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए कुंभ नगरी की स्थापना की गई है. माना जाता है कि आनंद के पास उत्तर प्रदेश के शासन के बारे में व्यापक अनुभव और समझ है, जो उन्हें इस भूमिका के लिए उपयुक्त विकल्प बनाती है.
नया जिला
महाकुंभ मेला न केवल आध्यात्मिक बल्कि सांस्कृतिक और प्रशासनिक दृष्टि से भी विश्व का एक अनूठा आयोजन है. अस्थायी जिला बनाने का यह कदम कुंभ क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन और सुव्यवस्थित सेवाएं सुनिश्चित करेगा. उत्तर प्रदेश का 76वां अस्थायी जिला बनने से महाकुंभ मेला क्षेत्र को नई पहचान और महत्व मिला है.
DC Gurugram: कौन हैं गुरुग्राम के डीसी IAS अजय कुमार? IAS बनने से पहले करते थे ये काम
मां की पेपर से 2 महीने पहले मौत, पापा दिल्ली पुलिस में ASI और बेटी बन गई IAS अफसर