NIRF Ranking 2024 Top Management College: नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRG) 2024 के ने देश में टॉप रैंक वाले विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के नामों का ऐलान कर दिया है. इस साल आईआरएफ रैंकिंग टॉप मैनेजमेंट कॉलेज की लिस्ट में IIM अहमदाबाद ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घोषणा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की घोषणा बीते सोमवार को कर दी गई. एनआईआरएफ 2024 के मुताबिक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद देश की सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट है. जानकारी के मुताबिक इस साल पूरे देश के कुल 10,885 संस्थानों ने एनआईआरएफ में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.


एनआईआरएफ रैंकिंग 16 कैटेगरी में दी जाती है. इसमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल हेल्थ, कानून, आर्किटेक्टर और प्रोजेक्ट, एग्रीकल्चर और संबद्ध क्षेत्र, ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी और इनोवेशन कैटेगरी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें- NIRF 2024: रैंकिंग में दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज का दबदबा, तोड़ा मिरांडा हाउस का 7 सालों का ये रिकॉर्ड


पिछले साल NIRF रैंकिंग में टॉप पर थे ये संस्थान
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2023 में भी  IIM अहमदाबाद सबसे टॉप पर था. सेकंड पोजीशन पर IIM बैंगलोर था. तीसरे नंबर पर भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड था, जबकि चौथे नंबर पर IIM कलकत्ता और पांचवे स्थान पर IIT दिल्ली ने जगह बनाई थी.


ये हैं NIRF Ranking 2024 में टॉप मैनेजमेंट संस्थान
भारतीय प्रबंधन संस्थान  (IIM) अहमदाबाद
भारतीय प्रबंधन संस्थान  (IIM) बैंगलोर
भारतीय प्रबंधन संस्थान  (IIM) कोझिकोड
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली
भारतीय प्रबंधन संस्थान  (IIM) कलकत्ता
भारतीय प्रबंधन संस्थान  (IIM) मुंबई
भारतीय प्रबंधन संस्थान  (IIM) लखनऊ
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इंदौर
एक्सएलआरआई, जमशेदपुर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे


इस साल ओवरऑल कैटेगरी में ​टॉप संस्थान 
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास
आईआईएससी (IISC) बेंगलुरू
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मुंबई
आईआईए दिल्ली
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर
एम्स (AIIMS) दिल्ली
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रूड़की
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) दिल्ली