JEE Topper Kalpit Veerwal: हर साल लाखों स्टूडेंट्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में पढ़ाई करने का सपना देखते हैं. इसके लिए वो JEE Main और Advanced परीक्षा देते हैं, लेकिन इन कठिन परीक्षाओं को पास करना कुछ ही चुनिंदा छात्रों के लिए मुमकिन हो पाता है. आज हम बात कर रहे हैं कलपित वीरवाल की जर्नी के बारे में, जिन्होंने साल 2017 में JEE (Advanced) में टॉप किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JEE एडवांस में टॉप करने वाले कलपित वीरवाल ने साल 2017 में JEE मेन्स में भी कमाल कर दिया था. उन्होंने पूरे 360 नंबर में से 360 नंबर हासिल किए थे. पूरे भारत में पहली रैंक हासिल की थी. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने IIT बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए सीट हासिल की और 2017 से 2021 तक वहीं पढ़ाई की.


कलपित वीरवाल का सपना हमेशा अपना खुद का कारोबार शुरू करने का था. साल 2017 में JEE एडवांस में टॉप करने के बाद उन्होंने IIT बॉम्बे में एडमिशन लिया, लेकिन ये एडमिशन सिर्फ पढ़ाई के लिए नहीं था. उन्हें शुरू से ही पता था कि वो कॉलेज के बाद नौकरी नहीं करना चाहते बल्कि अपना बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं. ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने ये लक्ष्य भी बना लिया था कि वो कॉलेज के दौरान ही इतना कमा लेंगे कि उन्हें कैंपस प्लेसमेंट में बैठने की ज़रूरत ना पड़े. दूसरों की मदद के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई करने के तरीकों और स्ट्रेटजी के बारे में ऑनलाइन आर्टिकल लिखना शुरू किया. पाठकों से मिले पॉजिटिव फीडबैक से मोटिवेट होकर उन्होंने IIT में अपने दूसरे साल के दौरान ही यूट्यूब चैनल भी शुरू कर दिया.


IIT में पढ़ाई के साथ-साथ कैंपस में जो इंटर्नशिप मिलती हैं, उसे कलपित वीरवाल ने छोड़ दिया. उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल और AcadBoost नाम की अपनी एजुकेशन वेबसाइट को आगे बढ़ाने में मेहनत लगाई. अगले साल उन्होंने अपनी वेबसाइट पर पहला ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किया.


Success Story: डॉक्टरी छोड़ पहले बनीं IPS फिर IAS, ऐसा रहा खूबसूरत महिला अफसर का सफर


कुछ ही महीनों में उन्हें इतनी कमाई हो गई कि वो उस साल IIT बॉम्बे कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को मिलने वाले सबसे हाई पैकेज से भी ज्यादा कमा रहे थे. इसलिए उन्होंने कैंपस प्लेसमेंट में ना बैठने का फैसला किया और अपना एजुकेशन बिजनेस ही आगे बढ़ाने का फैसला किया.


पिछले दो सालों में कलपित का बिजनेस लगातार बढ़ता गया. शुरूआत से ही उनकी कंपनी हर महीने मुनाफे में रही है और हर महीने ज़्यादा से ज़्यादा स्टूडेंट्स उनके कोर्स में शामिल हो रहे हैं. कई बड़े निवेश फर्मों, मशहूर इन्वेस्टर्स और एडटेक कंपनियों ने उनके बिजनेस को खरीदने की कोशिश की, लेकिन कलपित ने कभी भी किसी से फंडिंग नहीं ली. उन्होंने कमाए हुए सारे पैसों को अलग-अलग कंपनियों के शेयरों, ज़मीन और दूसरे ज़रियों में निवेश करके एक मज़बूत इनकम सोर्स बना लिया है.


Success Story: टारगेट था JEE एडवांस के टॉप 10 में आने का और हो गया कमाल, अब कर रहे हैं ये काम