GK Quiz: पढ़कर नहीं होगा यकीन, लेकिन इस देश में है नीली जींस पहनने पर बैन, क्या आप जानते हैं नाम?
Advertisement
trendingNow12532101

GK Quiz: पढ़कर नहीं होगा यकीन, लेकिन इस देश में है नीली जींस पहनने पर बैन, क्या आप जानते हैं नाम?

GK Quiz: कोई कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो या जॉब इंटरव्यू, हर जगह जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. 

GK Quiz: पढ़कर नहीं होगा यकीन, लेकिन इस देश में है नीली जींस पहनने पर बैन, क्या आप जानते हैं नाम?

GK Quiz In Hindi: आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. जनरल नॉलेज सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है, यह हमारी सोच को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का जरिया है. चाहे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हो या रोजमर्रा की बातचीत में अपनी एक बेहतरीन छाप छोड़ने की चाह, जनरल नॉलेज का महत्व हर जगह है. आज की इस जीके क्विज में हम कुछ ऐसे तथ्यों, घटनाओं और सामान्य ज्ञान की बारीकियों पर नजर डालेंगे, जो न सिर्फ आपको हैरान करेंगे, बल्कि आपकी जानकारी का दायरा भी बढ़ाएंगे, तो चलिए शुरू करते हैं...

सवाल - कोणार्क सूर्य मंदिर के कहां स्थित है?
जवाब - कोणार्क सूर्य मंदिर उड़ीसा में स्थित है.

सवाल - क्या है जिसे सब बच्चे खाते हैं, लेकिन पसंद नहीं करते?
जवाब -  डांट या मार

GK Quiz: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?

सवाल - वो कौन सा मेटल है, जिसे चाकू से काटा जा सकता है?
जवाब - दरअसल, उस मेटल का नाम है सोडियम (Sodium), जिसे चाकू से काटा जा सकता है.

सवाल - भारत के किस शहर में सास-बहू मंदिर स्थित है?
जवाब - दरअसल, राजस्थान के उदयपुर शहर में ही सास-बहू मंदिर स्थित है. 

सवाल - दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कहां है?
जवाब - दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत के लखनऊ में स्थित है.

GK Quiz: काला हण्डा, उजला भात, ले लो भाई हाथों-हाथ, होते हैं इसके ऊंचे दाम, अब तो बता दो नाम?

सवाल - मोबाइल फोन को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब - मोबाइल फोन को हिंदी में दूरभाष यंत्र कहते हैं.

सवाल - किस देश में लोगों के नीली जींस पहनने पर बैन लगा हुआ है?
जवाब - नॉर्थ कोरियन्स ब्लू जींस नहीं पहन सकते. दरअसल, जींस को अमेरिकी साम्राज्यवाद का प्रतीक माना जाता है और उत्तर कोरिया अमेरिका को कट्टर दुश्मन मानता है. पहले जींस नीली ही हुआ करती थी, इसलिए ब्लू जींस पर अब तक पाबंदी लगी है. 

ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे पहले ही अपनी मौत के आने का पता लग जाता है?
 

Trending news