Income Tax Department Jobs: सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने आयकर विभाग में प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड बी के पद के लिए वैकेंसी की घोषणा की है. पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर आवेदन जमा करना होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 8 पद भरे जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पात्रता मानदंड और आयु सीमा
पात्र होने के लिए कैंडिडेट्स को निम्नलिखित योग्यताओं में से एक को पूरा करना होगा-
केंद्र सरकार या राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी ही इसके पात्र हैं.


ऑप्शन A


  • कंप्यूटर एप्लीकेशन/ कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री या कंप्यूटर एप्लीकेशन में एमटेक.

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, या कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री


ऑप्शन बी


  • कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस, या इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री

  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग समेत इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग में कम से कम दो साल का एक्सपीरिएंस


ऑप्शन सी


  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या इंजीनियरिंग डिग्री

  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सहित इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग में कम से कम तीन साल का एक्सपीरिएंस


ऑप्शन डी


  • डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एक्रीडिएशन ऑफ कंप्यूटर कोर्स (DOEACC) के तहत 'A' लेवल का डिप्लोमा या कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा डिप्लोमा

  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग समेत इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग में कम से कम तीन साल का एक्सपीरिएंस


आधिकारिक दिशानिर्देशों के मुताबक आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 56 साल है.


सैलरी डिटेल


चयनित कैंडिडेट्स को सातवें वेतन आयोग के मानदंडों के मुताबिक लेवल 7 के तहत 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी.


आवेदन प्रक्रिया
आवेदकों को आवेदन फॉर्म भरना होगा और उसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर जमा करना होगा:


Directorate of Income Tax (Systems)
Central Board of Direct Taxes
Ground Floor, E2, ARA Centre
Jhandewalan Extension


एलन मस्क का प्री-स्कूल 'एड एस्ट्रा' 2025 में खुलने वाला है, दूसरों से कितना है अलग?


पूरी डिटेल और आवेदन फॉर्म तक पहुंचने के लिए, कैंडिडेट्स आधिकारिक आयकर विभाग 2025 नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


यह भर्ती योग्य प्रोफेशनल्स को बिना किसी लिखित परीक्षा के आयकर विभाग में शामिल होने का सुनहरा मौका प्रदान करती है. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की प्रक्रिया के बारे में ज्यादा अपडेट और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.


Income Tax Department 2025 Recruitment Notification


न IIT, IIM से की पढ़ाई, अमेजन के एक्स एंप्लॉयी को Google से मिला रिकॉर्ड-तोड़ सैलरी पैकेज