AFCAT 2 Admit Card Download: इंडियन एयर फोर्स ने 24 जुलाई को वेबसाइट https://afcat.cdac.in पर एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है और इसे उम्मीदवार की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा. परीक्षा 09 अगस्त, 10 अगस्त और 11 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AFCAT 2 Admit Card 2024 Download Link
एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर भी दिया गया है. उम्मीदवार अपने ईमेल और पासवर्ड का उपयोग करके कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए “DOWNLOAD ADMIT CARD”  पर क्लिक करना होगा.


AFCAT 2 Admit Card 2024 - Check Helpline Number
यदि किसी उम्मीदवार को अपने रजिस्टर ईमेल आईडी पर अपना एएफसीएटी 2 एडमिट कार्ड नहीं मिलता है या वह आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड नहीं कर पाता है, तो उसे सी-डैक, पुणे में एएफसीएटी क्वेरी सेल से पूछताछ करनी होगी.
Phone Nos: 020-25503105 or 020- 25503106
E-Mail - afcatcell@cdac.in


How to Download AFCAT Admit Card 2024?


  • AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.

  • "Candidate's Login" लिंक पर क्लिक करें और 02/2024 चुनें.

  • अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.

  • "डाउनलोड एडमिट कार्ड" बटन पर क्लिक करें.

  • अपनी डिटेल दर्ज करें.

  • अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले लें.


TET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये रहा पूरा नोटिफिकेशन और प्रोसेस


AFCAT 2 Exam Schedule: Exam Shift, Timing
एएफसीएटी परीक्षा 2024 09 से 11 अगस्त 2024 तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी - यानी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक. जो लोग परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे नीचे एग्जाम शेड्यूल को देख सकते हैं.


AFCAT 2 Exam 2024 Parameters Shift 1 Shift 2
Time to read directions on the question paper on their computer screens 9.30 am to 9.45 am 2.30 pm to 2.45 pm
Biometrics, Photo/ Thumb Impression/ Sign on Attendance Sheet, and applicant seating in exam hall verification of admit card and ID proof 7.30 am to 9.30 am 12.30 pm to 2.30 pm
AFCAT shift timings 9.45 am to 11.45 am 2.45 pm to 4.45 pm

Crime Books: क्राइम की दुनिया की वो 8 किताब, जो बढ़ा सकती है आपका लॉजिकल थिंकिंग स्किल