Jamia Milia Islamia: जामिया ने UG, PG, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन के लिए शुरू किया स्पॉट राउंट
JMI Admission 2024: चयनित उम्मीदवारों को 11 नवंबर तक अपनी प्रवेश औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. मेरिट लिस्ट 8 नवंबर को जारी की जाएगी.
JMI Certificate Courses: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए ऑनलाइन स्पॉट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे बताए गए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने का आज 7 नवंबर आखिरी दिन है. यह कल 6 नवंबर से शुरू हुआ था.
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट उम्मीदवार की योग्यता के अनुसार तैयार की जाएगी और 8 नवंबर को प्रदर्शित की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 11 नवंबर तक अपनी प्रवेश औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. नोटिफिकेशन में यह भी उल्लेख किया गया है कि समय सीमा खत्म होने के बाद जेएमआई द्वारा किसी भी अनुरोध या आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.
यहां उन कोर्सेज की सूची दी गई है जिनमें जेएमआई प्रवेश ले रहा है.
1. बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी
2. बीएफए (एप्लाइड आर्ट)
3. बीएफए (कला शिक्षा)
4. बीपीटी
5. बीएएलएलबी (स्व वित्त)
6. बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट
7. फ्रेंच में सर्टिफिकेट
8. स्पेनिश में सर्टिफिकेट
9. इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (सेल्फ फाइनेंस)
10. फ्रेंच में डिप्लोमा
11. एमए (समाजशास्त्र)
12. एमए (एप्लाइड साइकोलॉजी)
13. एमए कनफ्लिक्ट एनालिसिस एंड पीस बिल्डिंग
14. एमएससी (जैव विज्ञान)
15. एमएससी (जैव प्रौद्योगिकी)
16. एमएससी (जैव प्रौद्योगिकी) जीएटीबी
17. एमए/ एमएससी (भूगोल)
18. एमटेक (एनवायरमेंटल साइंस) (पार्ट टाइम)
19. एमबीए (उद्यमिता और पारिवारिक व्यवसाय) (सेल्फ फाइनेंस)
21. एमपीटी (कार्डियोपल्मोनरी)
22. एमए (पॉलिटिक्स: इंटरनेशनल एंड एरिया स्टडीज)
23. एमबीए (फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट)
24. एमएससी (एआई और एमएल)
इस बीच, जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बीएड कोर्स में दाखिले के लिए संस्थान द्वारा 3 नवंबर को प्रवेश परीक्षा ली गई थी. इसके रिजल्ट 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करने के लिए, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार 15 नवंबर तक प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
पहले पास किया UPSC फिर आया PCS का रिजल्ट तो बन गए SDM
IAS Story: महज 6 दिन में चली गई थी DM की कुर्सी, दोस्त ने दी थी IAS बनने की सलाह