CGBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी, 10वीं में 75.64% पास

चेतन शर्मा Thu, 09 May 2024-1:32 pm,

CG Board 10th 12th Result 2024 Live Update: छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in,results.cg.nic.in पर देखा जा सकता है.

CGBSE Chhattisgarh Class 10 12 Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) ने आज 9 मई को कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2024 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया गया. इसके बाद, जो छात्र कक्षा 10, 12 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट - cgbse.nic.in, results.cg.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.  सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट इस साल 75.64 फीसदी रहा. यह पिछले साल से 0.56 फीसदी ज्यादा रहा.


पिछले साल, बोर्ड ने कक्षा 10 में कुल पास प्रतिशत 75.05 फीसदी और कक्षा 12 में 79.96 फीसदी दर्ज किया था. राहुल यादव ने हाई स्कूल परीक्षा में टॉप किया था, जबकि विधि भोंसले कक्षा 12 की टॉपर बनकर बनीं थीं. उससे एक साल पहले, छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10 में कुल पास प्रतिशत 74.23 फीसदी और कक्षा 12 के लिए 79.03 फीसदी दर्ज किया था. यह देखना बाकी है कि इस साल बोर्ड 80 प्रतिशत को पार कर पाएगा या नहीं.


पिछले साल ज्यादातर स्टूडेंट्स की सेकंड डिवीजन  आई थी. सीजीबीएसई द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल 87,140 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन, 1,45,965 स्टूडेंट्स की सेकंड डिवीजन और 25,377 स्टूडेंट्स ने थर्ड डिवीजन हासिल की.

नवीनतम अद्यतन

  • CGBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates: छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजीबीएसई 12वीं के टॉपर

    महक अग्रवाल    पहला (97.40%)    महासमुंद
    कोपल अंबस्ट    दूसरा (97%)    बलौदाबाजार
    प्रीति    तीसरा (96.80%)    बलौदाबाजार
    आयुषी गुप्ता    तीसरा (96.80%)    जशपुर
    समीर कुमार    चौथा (96.60%)    धमतरी
    हर्षवती साहू    पांचवां (96.60%)    बालोद
    वेदांतिका शर्मा    पांचवां (96.60%)    बिलासपुर
    शुभ अग्रवाल    पांचवां (96.60%)    कोरबा

  • CGBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates: सीजी बोर्ड छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं के टॉपर

    महक अग्रवाल ने पहला, कोपल अम्बष्ठ ने दूसरा और प्रीति व आयुषी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है. महक अग्रवाल ने 500 में से 487 नंबर (97.40%), कोपल अम्बष्ठ ने 485 नंबर (97%) और प्रीति व आयुषी ने 500 में से 484 नंबर  (96%) हासिल किए हैं.

  • CGBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में 19012 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट

    छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं में 19 हजार 12 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है. 12वीं में 22232 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है.

  • CGBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट अच्छा रहा

    छत्‍तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का परिणाम 75.61 प्रतिशत रहा है. इसमें 79.35 लड़कियां सफल रही जबकि लड़कों का प्रतिशत 71.12 रहा. 3,45,686 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 154799 लड़के एवं 185421 लड़कों ने परीक्षा दी थी.

  • CGBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates:  छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट के टॉपर
    रैंक  1- सिमरन शब्बा ने 597 लाकर किया टॉप.
    रैंक 2- मोनीषा 593 नंबर लाकर सेकेंड टॉपर.
    रैंक 3- तीसरे स्थान पर श्रेयांश कुमार यादव रहे. उनके 590 नंबर हैं.

  • CGBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates: सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट में जशपुर का रहा था जलवा

    पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट  में टॉप 5 स्टूडेंट्स में से 4 जशपुर से थे. टॉप 10 में से 7 स्टूडेंट जशपुर जिले से थे. 10वीं बोर्ड में जशपुर के छात्र राहुल यादव ने 98.83 अंक के साथ प्रदेश में टॉप किया था. वहीं 98.67 प्रतिशत नंबरों के साथ सिकंदर यादव दूसरे स्थान पर थे. सिकंदर यादव स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में पढ़ते हैं.

  • CGBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates: प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जल्द होगी शुरू

    CGBSE द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षाफल घोषित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन दोपहर 12.30 बजे किया जाएगा.

  • CGBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates: पिछले साल लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा था

    पिछले साल छत्तीसगढ़ 12वीं परीक्षा 2023 में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी रजिस्टर थे. इनमें से 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें 1,43,919 लड़के और 1,79,706 लड़कियां थीं. इसमें कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे. लड़कियों का पास प्रतिशत 83.64 फीसदी तथा लड़कों का प्रतिशत 75.36 रहा था.

  • CGBSE पिछले सालों में कब जारी हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड के रिजल्ट
    2023 10 मई
    2022 14 मई
    2021 19 मई
    2020 23 जून
    2019 10 मई

  • CG Board Result 2024 Live: कब हुई थी सीजी बोर्ड छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा

    इस साल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  की कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च 2024 से 21 मार्च तक आयोजित हुई. वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च, 2024 से 23 मार्च तक चली थी.

  • CGBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates: री-चेकिंग के लिए रहें तैयार

    याद रखें और हिसाब लगाएं कि आपको किस विषय में कितने मार्क्स की उम्मीद है. आपका उस विषय का पेपर कैसा गया था. रिजल्ट में अगर उम्मीद से नंबर बहुत कम आते हैं तो आप री-चेकिंग का ऑप्शन भी चुन सकते हैं, लेकिन आप अपने टीचरों की मदद से अभी से ये हिसाब लगा लें कि अलग अलग सब्जेक्ट में आपके कितने नंबर आ सकते हैं.

  • CGBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates: कौन कर सकता है सीजी बोर्ड रीइवेल्यूएशन के लिए अप्लाई 

    CGBSE CG Board Result 2024 LIVE: कई साल पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड रीइवेल्यूएशन के लिए नंबरों की बाध्यता का नियम खत्म कर चुका है. अब वे सभी स्टूडेंट्स जिन्हें परीक्षा में मिले नंबरों पर आशंका है, वह सभी पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन की पात्रता सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स को थी, जिनके नंबर 0 से 20 या फिर 80 प्रतिशत से ज्यादा थे. इन्हें ही उत्तर पुस्तिका की कॉपी लेने की पात्रता थी.

  • CGBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates: रिजल्ट थोड़ी देर में

    छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज यानी 9 मई को दोपहर 12.30 बजे जारी होंगे. बोर्ड के मुताबिक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ आएगा. बोर्ड ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. 10वीं में 342511 छात्र और 12वीं में 254906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था.

     

  • CGBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates: नंबर बढ़वाने के लिए कर सकेंगे आवेदन

    सीजी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद अगर किसी भी स्टूडेंट को लगता हैं कि, मेरे नंबर उम्मीद से कम आए हैं तो वे अपनी कॉपियों की फिर जांच या मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे.

  • CGBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates: फेल स्टूडेंट्स दे सकेंगे कम्पार्टमेंट एग्जाम

    अगर कोई छात्र एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो जाते हैं तो वे पास होने के लिए कम्पार्टमेंट एग्जाम में हिस्सा ले सकते हैं. इस एग्जाम का आयोजन जून में किया जा सकता है.

  • CGBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates: रिजल्ट चेक करने के लिए ये डिटेल करनी होगी दर्ज

    सीजी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर दर्ज करना होगा. अगर आपको अपना रोल नंबर याद नहीं है तो एडमिट कार्ड ढूंढ़कर अभी से अपने पास रख लें.

  • CGBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates: टॉपर्स को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र 

    पिछले साल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रतिभा सम्मान समारोह में मेरिट लिस्ट में शामिल हर स्टूडेंट को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया था. मेरिट लिस्ट में पहला स्थान पाने वाले स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को सिल्वर मेडल भी प्रदान किया गया था. इस बार भी टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा.

  • CGBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates: ये हैं रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट

    वे सभी छात्र जो 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in,results.cg.nic.in के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं. यदि ज्यादा ट्रैफिक के कारण वेबसाइटें स्लो हो जाती हैं, तो रिजल्ट SMS से भी चेक किया जा सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link