Sainik School AISSEE Result 2024 Live: सैनिक स्कूल के रिजल्ट का है इंतजार? कहां और कैसे कर पाएंगे चेक

चेतन शर्मा Mar 13, 2024, 23:50 PM IST

Sainik School Result 2024 Live: टेस्टिंग एजेंसी ने शुरुआत में 25 फरवरी, 2024 को एग्जाम के लिए फाइनल आंसर की जारी की थी. जो उम्मीदवार प्रोविजनल आसंर की से संतुष्ट नहीं थे, उन्हें आपत्तियां उठाने का समय दिया गया था.

AISSEE Sainik School Result Live: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 2024 के लिए एआईएसएसईई फाइनल आंसर की जारी कर दी है. कैंडिडेट्स एआईएसएसईई 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद इसकी आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/AISSEE पर रिजल्ट चेक कर पाएंगे. AISSEE 2024 परीक्षा 28 जनवरी को देश भर के अलग अलग सेंटर्स पर कक्षा 6 के लिए दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक और कक्षा 9 के लिए दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की गई थी. 


टेस्टिंग एजेंसी ने शुरुआत में 25 फरवरी, 2024 को एग्जाम के लिए फाइनल आंसर की जारी की थी. जो उम्मीदवार प्रोविजनल आसंर की से संतुष्ट नहीं थे, उन्हें आपत्तियां उठाने या किसी भी दिक्कत को साफ करने के लिए 27 फरवरी, 2024 तक का समय दिया गया था. उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों की जांच करने के बाद, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 12 मार्च, 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल आंसर की जारी की. फाइनल आंसर की के प्रकाशन के बाद, उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट की उम्मीद कर सकते हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: जानें कैसे तैयार की जाएगी मेरिट लिस्ट?

    एनटीए कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए एआईएसएसईई मेरिट लिस्ट तैयार करता है. प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग लिस्ट हैं, जिन्हें स्कूल और कैटेगरी के अनुसार डिवाइड किया गया है. लिस्ट में आपकी रैंकिंग मुख्य रूप से आपके समग्र AISSEE स्कोर से निर्धारित होती है. टाई होने की स्थिति में, एआईएसएसईई उम्र या स्पेशल सब्जेक्ट के अंकों का उपयोग अंतर करने के लिए कर सकता है. इसके अलावा यह मत भूलिए कि मेरिट सूची केवल पहला कदम है. सैनिक स्कूल की सीट सुरक्षित करने के लिए, मेरिट लिस्ट के माध्यम से क्वालीफाई करने के बाद मेडिकल क्लीयरेंस और इंटरव्यू की आवश्यकता होती है.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: रिजल्ट जारी होने से पहले तैयार रखें लॉगिन क्रेडेंशियल्स

    सैनिक स्कूल का परिणाम देखने के लिए, छात्रों के निम्नलिखित लॉगिन क्रेडेंशियल्स की जरूरत पड़ेगी. इसलिए छात्र इन्हें पहले से ही तैयार रखें.

    - एप्लिकेशन नंबर
    - डेट ऑफ बर्थ

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: एडमिशन के लिए क्वालीफाईंग क्राइटेरिया

    सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए, जनरल, ओबीसी (एनसीएल) और रक्षा/पूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को एआईएसएसईई 2024 में प्रत्येक सेक्शन/विषय में न्यूनतम 25% अंक और कुल 40% अंक प्राप्त करने होंगे. मिनिमम मार्क्स क्राइटेरिया अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों पर अप्लाई नहीं किया जाएगा.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: सैनिक स्कूल का रिजल्ट कैसे जांचें

    स्टेप 1 - आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाएं.

    स्टेप 2 - इसके बाद होम पेज पर, AISSEE 2024 रिजल्ट का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.

    स्टेप 3 - अब आप लॉग इन करने के लिए क्रेडेंशियल (एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करें.

    स्टेप 4 - AISSEE 2024 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

    स्टेप 5 - आप रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: परिणामों के बाद ई-काउंसलिंग 

    एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, योग्य उम्मीदवारों को ई-काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: एडमिशन के लिए ये भी होना जरूरी

    सैनिक स्कूलों में एडमिशन एआईएसएसईई मेरिट लिस्ट 2024, वैकेंसी की उपलब्धता, दूसरी एलिजिबिलिटी रिक्वायरमेंट, मेडिकल फिटनेस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: 35 सैनिक स्कूलों में मिलेगा प्रवेश

    छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश काउंसलिंग (AISSAC 2024) के दौरान रक्षा मंत्रालय द्वारा अप्रूव्ड कुल 35 सैनिक स्कूलों के ऑप्शन होंगे.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: क्वालिफाइंग मार्क्स

    सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए AISSEE 2024 परीक्षा में हर सब्जेक्ट में कम से कम 25 फीसदी और कुल मिलाकर 40 फीसदी नंबर लाने जरूरी हैं.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: कितनी है औसत फीस?

    सैनिक स्कूलों के बीच थोड़ा अंतर हो सकता है, लेकिन उम्मीद है कि औसत सालाना फीस एक सीमा के भीतर आएगी. ट्यूशन फीस आम तौर पर 75,000 से 1,00,000 रुपये तक होती है. फूड की फीस सालाना 15,000 से 30,000 रुपये और जुड़ जाते हैं. आखिर में, कपड़े, किताबें और पॉकेट मनी जैसे अलग अलग खर्चों के लिए 20,000 से 30,000 रुपये को ध्यान में रखें. इससे सालाना फीस 1,10,000 से 1,60,000 रुपये हो जाती है.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: सैनिक स्कूलों में एडमिशन प्रोसेस

    सैनिक स्कूलों में कक्षा VI और कक्षा IX लेवल पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है. इन लेवल पर एडमिशन ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) में कैंडिडेट्स के प्रदर्शन से तय होती है.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: कहां चेक कर पाएंगे स्कोरकार्ड

    एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, जो उम्मीदवार ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आसानी से आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/AISSEE पर अपना स्कोर देख सकेंगे.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live:  AISSEE कटऑफ 2024

    AISSEE कटऑफ 2024 रिजल्ट के साथ आएगा. पिछले साल के पैटर्न के मुताबिक, जनरल कैटेगरी में कक्षा 6 और 9 के स्टूडेंट्स के लिए, मेडिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाई करने के लिए अपेक्षित कट-ऑफ मार्क्स क्रमशः 208 से 215 और 278 से 285 हो सकते हैं

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए मेरिट सूची कैसे तैयार की जाती है?

    AISSEE 2024 में नंबरों के आधार पर, मेरिट लिस्ट स्कूल-वाइज, कैटेगरी-वाइज, गृह राज्य और अन्य राज्यों (लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग) के लिए तैयार की जाती है.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: 16 नए सैनिक स्कूल 

    रक्षा मंत्रालय द्वारा नए सैनिक स्कूल स्थापित किये जा रहे हैं. उनमें से 16 को मंजूरी दे दी गई है. केंद्र सरकार कक्षा 6 से शुरू होकर 100 और सैनिक स्कूल स्थापित करने के लिए नॉन गवर्मेंट ऑर्गेनाइजेशन, निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साथ भी काम कर रही है. 19 नए स्कूलों के लिए समझौते पर पहले ही साइन किए जा चुके हैं, और रक्षा मंत्री ने 23 और स्कूलों के लिए हरी झंडी दे दी है. 

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: क्या AISSEE केवल रक्षा कर्मियों के बच्चों के लिए हैं?

    नहीं, भारत में सैनिक स्कूल केवल रक्षा कर्मियों के बच्चों के लिए नहीं हैं. हालांकि रक्षा कर्मियों और पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए सीटें रिजर्व हैं, लेकिन आम जनता के स्टूडेंट्स के लिए भी अवसर खुले हैं.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: क्या रिजल्ट के बाद रि-इवेल्यूएशन होगा? 

    नहीं, फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद रि-इवेल्यूशन नहीं होगा. आंसर चेक करने का विकल्प केवल प्रोविजनल आंसर की में दिया गया था.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: क्या मैं कई सैनिक स्कूलों के लिए आवेदन कर सकता हूं?

    नहीं, आप आवेदन फॉर्म में केवल एक सैनिक स्कूल का चयन कर सकते हैं. सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा चुने गए स्कूल में आपकी कैटेगरी/ लिंग के भीतर, जिस ग्रेड में आप एडमिशन चाहते हैं, उसके लिए सीटें उपलब्ध हैं.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: 25 फरवरी को जारी की गई थी प्रोविजनल आंसर-की

    AISSEE 2024 आंसर-की 25 फरवरी को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. अब फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है. अब रिजल्ट का इंतजार है, रिजल्ट जारी होते ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: 25 फरवरी को जारी की गई थी प्रोविजनल आंसर-की

    AISSEE 2024 आंसर-की 25 फरवरी को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. अब फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है. अब रिजल्ट का इंतजार है, रिजल्ट जारी होते ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट 

    रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करना होगा. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उम्मीदवार किसी और वेबसाइट पर भरोसा न करें.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: इतनी भाषाओं में हुआ था पेपर

    कक्षा IX में एडमिशन के लिए परीक्षा का माध्यम केवल अंग्रेजी था, जबकि कक्षा VI में एडमिशन के लिए मीडियम में अंग्रेजी, मराठी, हिंदी, उड़िया, असमिया, पंजाबी, बंगाली, तमिल, गुजराती, तेलुगु, कन्नड़, उर्दू और मलयालम शामिल थे.

  • Sainik School AISSEE Result 2024 Live: सैनिक स्कूल रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाएं.

    • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

    • AISSEE 2024 रजिस्ट्रेशन आईडी के साथ लॉगिन करें.

    • AISSEE रिजल्ट सबमिट करें और डाउनलोड करें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link