UP Board 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट upmsp.edu.in पर जारी, 82.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास
UP Board 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in हैं.
UPMSP UP Board Class 12th Result 2024 Live Updates: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस UP Board 12th Result आज दोपहर 2 बजे जारी कर दिया गया. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in हैं. इस बार यूपी बोर्ड 12वीं में 82.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि ओरिजनल मार्कशीट कुछ दिनों बाद स्कूलों द्वारा बांटी जाएंगी. पहले यूपी बोर्ड मार्कशीट कम सर्टिफिकेट जिला वाइज सभी स्कूलों में भेजेगा. स्कूल अपने अपने स्टूडेंट्स को ये मार्कशीट बांटेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी सभी डिटेल अच्छी तरह से चेक कर लें. अगर कोई गलती मिलती है तो तुरंत अपने स्कूल से कॉन्टेक्ट करें.
नवीनतम अद्यतन
UP Board 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड इंटर टॉपर शुभम के पिता हैं किसान
सितापुर के मीरानगर, निंदनपुर के रहने वाले शुभम वर्मा ने इंटर में टॉप किया है. शुभम के पिता का नाम राजेश है. वह किसान हैं. इंटर के टॉप-3 में 12 बच्चे हैं.
UP Board 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड इंटर टॉप 10 में 408 बच्चे
इस बार यूपी बोर्ड इंटर में टॉप 10 में 408 बच्चों ने जगह बनाई है. पहली और दसवीं रैंक के बीच मात्र 9 नंबर का अंतर है. 12वीं में 82.60 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
UP Board 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड 12वीं में टॉप 3 में 12 स्टूडेंट्स
रैंक - 1 - शुभम वर्मा 489/500 97.80 सीता बाल वी एम आई सी महमूदाबाद सीतापुर
रैंक - 2 - विशु चौधरी 488/500 97.60 श्री राम एस एम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत
रैंक - 2- काजल सिंह 488/500 97.60 आर एस डी एम आई सी सलेमपुर गोसाईं अमरोहा
रैंक - 2- राज वर्मा 488/500 97.60 सीता बाल वी एम आई सी महमूदाबाद सीतापुर
रैंक - 2- कशिश मौर्य 488/500 97.60 प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर
रैंक - 2- चार्ली गुप्ता 488/500 97.60 एसपी आर आई सी बांसी सिद्धार्थ नगर
रैंक - 2- सुजाता पांडे 488/500 97.60 एआरडी इंटर कॉलेज बभनी देवरिया
रैंक 3 - शीतल वर्मा 487/500 97.40 सीता बाल वी एम आई सी महमूदाबाद सीतापुर
रैंक 3 - कशिश यादव 487/500 97.40 न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज मुराई बाग डलमऊ रायबरेली
रैंक 3 - आदित्य कुमार यादव 487/500 97.40 शिवाजी इंटर कॉलेज 782 आरा कानपुर नगर
रैंक 3 - अंशा विश्वकर्मा 487/500 97.40 एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसेनगंज फ़तेहपुर
रैंक 3 - पलक सिंह 487/500 97.40 एस पी आर आई सी बांसी सिद्धार्थ नगरUP Board 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड इंटर छात्र शुभम के 500 में से 489 मॉर्क्स
सीतापुर के शुभम वर्मा ने 500 में 489 नंबर हासिल किए. जबकि 488 नंबर पाकर 6 छात्र सेकेंड टॉपर बने. वहीं 487 नंबर पाकर तीसरे नंबर पर 5 स्टूडेंट हैं.
UP Board 12th Result 2024 Live: पहली बार इतनी जल्दी आया रिजल्ट
पहली बार यूपी बोर्ड रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित हुआ है. इससे पूर्व इतना पहले कभी परिणाम नहीं आया. यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 89.55 प्रतिशत रहा जबकि यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट में 82.60 फीसदी पास हुए.
UP Board 12th Result 2024 Live:यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में भी लड़कियों आगे रहीं
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 77.78 फीसदी लड़के और 88.4 2 फीसदी लड़कियां पास हुईं. इस तरह इंटर में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा.
UP Board 12th Result 2024 Live: कब, कहां कैसे हुए थे यूपी बोर्ड एग्जाम 2024
परीक्षा टाइम टेबल के मुताबिक, यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक हुई. परीक्षाओं को दो स्लॉट में विभाजित किया गया था. सुबह की शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक थी.
UP Board 12th Result 2024 Live: पिछले साल टॉपर्स ने कितने अंक प्राप्त किए?
2023 में प्रियांशी सोनी ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 590/600 अंक हासिल कर टॉप किया. शुभ ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 489/500 अंक हासिल कर पहली रैंक हासिल की.
UP Board 12th Result 2024 Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स की लिस्ट भी होगी जारी
यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के पासिंग प्रतिशत की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी.
UP Board 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड स्कूलों को भेजेगा मार्कशीट व सर्टिफिकेट
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड स्कूलों को छात्रों की मार्कशीट व सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी भेजेगा. अपने अपने स्कूलों से ही मार्कशीट व सर्टिफिकेट कलेक्ट कर सकेंगे. जब रिजल्ट जारी होगा तब स्टूडेंट्स अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.