Minimum Age For MP: लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी हैं. इस साल आम चुनाव होने हैं. आज हम यहां आम चुनावों से जुड़े कुछ फैक्ट्स बताने जा रहे हैं. यह फैक्ट कंपटीटिव एग्जाम में भी पूछे जा सकते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी नौकरी के लिए हो या फिर हायर स्टडीज के लिए किसी यूनिवर्सिटी-कॉलेज में एडमिशन के लिए हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - लोक सभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
जवाब 1 - जी.वी. मावलंकर 26 नवम्बर 1949 को अंतरिम संसद के अध्यक्ष बने.


सवाल 2 - लोकसभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनीं थीं?
जवाब 2 - मीरा कुमार लोकसभा की पहली महिला अध्यक्ष (स्पीकर) के रूप में 3 जून 2009 को निर्विरोध चुनी गईं.


सवाल 3 - वर्तमान में भारत में कौन सी लोकसभा चल रही है?
जवाब 3 - सत्रहवीं लोकसभा के सदस्य भारतीय आम चुनाव, 2019 से चुने गये थे.


सवाल 4 - लोकसभा का पहला सत्र कब आयोजित हुआ?
जवाब 4 - लोकसभा का पहल सत्र 13 मई 1952 को शुरू हुआ.


सवाल 5 - लोकसभा का पहला उपाध्‍यक्ष कौन था?
जवाब 5 - एम अनंतशयनम अय्यंगर लोकसभा के पहले उपाध्यक्ष थे. वह 30 मई 1952 से 7 मार्च 1956 तक उपाध्यक्ष रहे.


सवाल 6 - लोकसभा का पीठासीन अधिकारी कौन है?
जवाब 6 - लोकसभा में अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष पीठासीन अधिकारी हैं.


सवाल 7 - जब अध्‍यक्ष सभा की बैठक से अनुपस्‍थित होता है तो लोकसभा में कौन पीठासीन होता है?
जवाब 7 - जब अध्‍यक्ष सभा की बैठक से अनुपस्‍थित होते हैं तो उपाध्‍यक्ष लोकसभा में पीठासीन होते हैं.


सवाल 8 - सत्रहवीं लोक सभा में कौन से सदस्‍य लोक सभा में सबसे लंबे समय से सदस्‍य हैं ?
जवाब 8 - संतोष कुमार गंगवार और मेनका संजय गांधी लोक सभा में सबसे लंबे समय से सदस्‍य हैं.


सवाल 9 - क्‍या अध्‍यक्ष को वोट देने का अधि‍कार है ?
जवाब 9 - वोट संख्‍या बराबर रहने की स्‍थि‍ति‍ में अध्‍यक्ष का नि‍र्णायक वोट होता है. पीठासीन अधिकारियों द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के लिए मतदान करने की परंपरा है.


सवाल 10 - लोकसभा सांसद बनने के लिए कैंडिडेट की उम्र कम से कम कितने साल होनी चाहिए?
जवाब 10 - लोकसभा सांसद बनने के लिए कैंडिडेट की उम्र कम से कम 25 साल होनी चाहिए.