MSBSHSE, mahresult.nic.in: महाराष्ट्र राज्य बोर्ड (MSBSHSE) हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) या कक्षा 12 का रिजल्ट आज 21 मई को घोषित किया जाएगा. महाराष्ट्र HSC रिजल्ट 2024 कुछ ही घंटों में सामने आ जाएगा. स्कोरकार्ड दोपहर 1 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, hscresult.mahahsscboard.in, mahahsscboard.in, hscresult.mkcl.org और results.digilocker.gov.in पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स रोल नंबर और मां के नाम को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में इस्तेमाल करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल राज्य भर के 3,195 केंद्रों पर 14,57,293 छात्र महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. परीक्षा 21 फरवरी से 19 मार्च तक दो शिफ्ट - सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी.


MSBSHSE द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कक्षा 12 के रिजल्ट जारी करने की उम्मीद है जिसमें पासिंग पर्सेंटेज, जेंडर वाइज रिजल्ट, डिविजन वाइज रिजल्ट आदि जैसी प्रमुख डिटेल शेयर की जाएंगी. उसके बाद, उपरोक्त वेबसाइटों पर नंबर चेक किए जा सकते हैं.


रिजल्ट घोषित होने के बाद, महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट  के रीवेल्यूएशन, आंसर सीट की फोटोकॉपी और कंपार्ट्मेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू करेगा, जिसकी डिटेल शेयर की गई हैं. 


ऐसे चेक करें रिजल्ट


  • महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, hscresult.mahahsscboard.in, mahahsscboard.in, hscresult.mkcl.org या results.digilocker.gov.in पर जाएं.

  • अब आपके सामने एचएससी (कक्षा 12) रिजल्ट पेज पर जाएं. 

  • रिजल्ट पेज पर अपनी मार्कशीट चेक करने के लिए  लॉगिन डिटेल डालकर सबमिट करें.

  • सबमिट करते ही अब आपका मार्कशीट आपके सामने स्क्रीन पर होगी. 


सप्लीमेंट्री एग्जाम


महाराष्ट्र बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) जुलाई-अगस्त में एचएससी सप्लीमेंट्री एग्जाम आयोजित करेगा, और डिटेल नोटिफिकेशन सालाना परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद जारी किया जाएगा. जो स्टूडेंट्स सालाना एचएससी परीक्षा में असफल रह जाते हैं वे इसमें हिस्सा ले सकते हैं.