AP SSC Result 2024 Out: आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसईएपी) ने आज 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अब स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करके आधिकारिक बीएसईएपी वेबसाइट bse.ap.gov.in के माध्यम से अपने एपी एसएससी स्कोरकार्ड तक पहुंच सकते हैं. परीक्षा 18 मार्च से 30 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थीं. रिजल्ट आज सुबह 11 बजे जारी कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कक्षा 10 के रिजल्ट में कुल पासिंग पर्सेंटेज 86.69 फीसदी रहा है. लड़कियों ने लड़कों से 4.85 ज्यादा नंबर हासिल किए हैं. इस बार 84.32 फीसदी लड़के और 89.17 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं.


AP 10th Results 2024: medium wise pass percentage


  • इंग्लिश मीडियम- 92.32%

  • तेलुगु मीडियम- 71.08%

  • उर्दू मीडियम- 87.92%

  • कन्नड़ मीडियम- 56.84%

  • तमिल मीडियम- 94.62%

  • उड़िया मीडियम- 94.91%


परीक्षा 18 से 30 मार्च तक पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थी, जिसमें 6.3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. विशेष रूप से, एपी बोर्ड ने दृष्टिबाधित स्टूडेंट्स के लिए ऑडियो क्वेश्चन पेपर की पेशकश की गई. यदि कोई स्टूडेंट एपी एसएससी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा पास करने में विफल रहता है, तो उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा. 


AP 10th Results 2024 Live: How to Check Scorecards


  • रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  bse.ap.gov.in पर जाना होगा. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Result का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब वहां मांगी गई जरूरी डिटेल रोल नंबर आदि डालकर सबमिट कर दें. 

  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. 

  • सभी डिटेल को अच्छे से चेक कर लें, अगर रिजल्ट में कोई गलती है तो आप तुरंत अपने स्कूल को कॉन्टेक्ट करें.


पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट
2023 एपी एसएससी रिजल्ट से पता चला कि कुल 3,31,646 स्टूडेंट ने फर्स्ट डिवीजन प्राप्त की, जबकि 73,559 स्टूडेंट्स को सेकंड डिवीजन से पा हुए थे, और 31,991 स्टूडेंट्स की थर्ड डिवीजन आई थी.