Ishan Kishan Century, Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के चौथे मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने दो साल के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक जड़ा. ईशान ने इंडिया सी के लिए खेलते हुए इंडिया बी के खिलाफ तूफानी अंदाज में अपनी सेंचरी पूरी की. उन्होंने 90 के बेहतरीन स्ट्राइक के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना सातवां शतक पूरा किया.
Trending Photos
Ishan Kishan Century: टीम इंडिया के बाएं हाथ के बैट्समैन ईशान किशन ने मैदान पर वापसी करते ही बल्ले की धमक दिखा दी है. काफी दिनों से मैदान से बाहर चल रहे इस तूफानी बल्लेबाज दलीप ट्रॉफी में शानदार शतक जमाकर आलोचकों के मुंह के करारा तमाचा मारा है. बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस घरेलू टूर्नामेंट के चौथे मैच में इंडिया सी के लिए खेल रहे विकेट-कीपर ईशान किशन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की. उन्होंने लाल बॉल के इस प्रारूप में लगभग 90 के शानदार स्ट्राइक रेट से सैकड़ा जड़ा, जो फर्स्ट क्लास में उनका यह सातवां शतक भी है. ये शतक ईशान किशन के लिए बेहद खास है क्योंकि उन्होंने 2 साल के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सौ रनों का आंकड़ा पार किया है.
किशन ने पारी को संभाला
ईशान किशन ने टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को चोट की वजह खोने के बाद पारी को जिस तरह से संभाला और रनों को तेज गति से आगे बढ़ाया ऐसा नहीं लग रहा था कि वो काफी दिनों बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं, वो भी टेस्ट फॉर्मेट में. बता दें, गायकवाड़ चोटिल होने की वजह से सिर्फ दो गेंद खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.
ईशान ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर लगाई क्लास
हालांकि, ईशान किशन भी चोटिल होने की वजह से इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. लेकिन फिट होते ही ईशान किशन ने धामेकादार पारी खेलकर सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लिया. ईशान ने इंडिया बी के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई की. खासतौर पर उन्होंने स्पिनर्स की जमकर क्लास लगाई. ईशान किशन ने 126 गेंदों का सामना कर 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और तीन छक्के निकले.
यह भी पढ़ें:- अफगानिस्तान ने द. अफ्रीका के खिलाफ ODI के सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, इस खतरनाक बॉलर की हुई वापसी
ये टूर्नामेंट किशन लिए क्यों है अहम?
उभरते हुए विकेट-कीपर और बल्लेबाज ईशान किशन के लिए दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट बेहद अहम है. वो पिछले कई महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अगर वो इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारतीय चयनकर्ता उनके नाम पर टीम इंडिया में शामिल करने के लिए विचार कर सकते हैं. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और फिर टीम इंडिया से ड्रॉप्ड होने के बाद इस युवा खिलाड़ी की भविष्य को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरी में जगह बनाने में सफल होते हैं या नहीं.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिली जगह
बता दें, हाल ही में खत्म हुए बुच्ची बाबू टूर्नामेंट भी ईशान किशन ने जबरदस्त शतक लगाया था. लेकिन इसके बाद भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका चयन नहीं हुआ. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड का ऐलान हो न अभी बाकी है. ऐसे में ईशान किशन का लक्ष्य होगा कि वो इस सीरीज में जगह बनाने में सफल हो जाए .