संगीत परीक्षा बोर्ड ने कीर्तन को पहली बार `सिख पवित्र संगीत` के तौर पर मान्यता दी
Kirtan: लंदन स्थित संगीत शिक्षक बोर्ड (एमटीबी) ग्लोबल लेवल पर मान्यता प्राप्त आठ-ग्रेड संगीत परीक्षाओं के तहत `सिख पवित्र संगीत` कोर्स उपलब्ध कराएगा.
Music Examination Board: ब्रिटेन में पहली बार कीर्तन को संगीत शिक्षा के ग्रेड सिस्टम में शामिल किया गया है यानी स्टूडेंट्स आज से 'सिख पवित्र संगीत' से जुड़े कोर्स की फॉर्मल तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे. बर्मिंघम में संगीतकार और शिक्षाविद् हरजिंदर लाली ने पश्चिमी शास्त्रीय संगीत के समान कीर्तन को भी उचित स्थान दिलाने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए सालों समर्पित किए हैं कि यह पारंपरिक संगीत विधा भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित रहें.
'गुरु ग्रंथ साहिब' में मौजूद 'शबदों' का गायन कीर्तन कहा जाता है और सिख धर्म में यह भक्ति भाव प्रकट करने का तरीका है. लंदन स्थित संगीत शिक्षक बोर्ड (एमटीबी) ग्लोबल लेवल पर मान्यता प्राप्त आठ-ग्रेड संगीत परीक्षाओं के तहत 'सिख पवित्र संगीत' कोर्स उपलब्ध कराएगा. ब्रिटेन में गुरमत संगीत अकादमी के शिक्षक डॉ. लाल्ली ने कहा, "हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए अपनी विरासत को संरक्षित रखें."
Success Story: फुल टाइम जॉब के साथ क्रैक किया UPSC, बन गईं IAS, सिर्फ एक चीज पर किया फोकस
उन्होंने कहा, "सिलेबस को एक्सेप्ट और शुरू कराने में 10 साल की कड़ी मेहनत लगी है. मुझे गर्व है कि अब यह मेहनत रंग लाई है." उन्होंने कहा कि पश्चिमी श्रोता अब इस बात को समझ रहे हैं कि सिख कीर्तन वायलिन, पियानो या किसी अन्य पश्चिमी समकालीन संगीत शैली से कम नहीं है. सिख पवित्र संगीत सिलेबस में पांच भारतीय वाद्ययंत्रों - दिलरुबा, ताऊस, इसराज, सारंगी और सारंडा को मान्यता दी गई है.
World's Best School: ये हैं भारत के वो 2 स्कूल जो हैं 'वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज 2024' की रेस में